सुशांत सिंह की मौत के बाद इंडस्ट्री में पक्षपात देख परेशान हुए करणवीर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई मुद्दे सामने आए हैं। इनमें से एक है इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स का मुद्दा। इस मामले में हिना खान, करण वाही समेत कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि टीवी एक्ट्रेस को बॉलीवुड इंडस्ट्री नहीं अपनाती और उन्हें हमेशा टीवी एक्टर का ही दर्जा दिया जाता है।

इसपर अब करणवीर बोहर ने अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि जब बॉलीवुड में विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स को साइडलाइन किया जाता है तो टीवी वालों को कहां जगह मिलेगी।

करणवीर बोहर का नया शो भंवर जी 5 पर 18 अगस्त को स्ट्रीम हो चुका है। इस शो और इंडस्ट्री में चल रहे पक्षपात पर एक्टर ने अपनी चिंता व्यक्त की है। करण ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, जब फिल्म रिलीज होती है तो उन्हें पीआर द्वारा संभाला जाता है। उनके पास प्री रिलीज मार्केटिंग के लिए बजट होता है, यहां तक की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में भी। हमने विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स के ट्वीट देखे हैं जब उन्हें साइडलाइन होना महसूस हुआ। सोचिए अगर ऐसे एक्टर्स को साइडलाइन किया जा रहा है तो हम जैसे लोगों का क्या। हमारी जगह कहां है।

टैलेंट और नए कॉन्सेप्ट को प्रमोट करना चाहिए: करणवीर

करण का नया वेब शो भंवर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो चुकी है। इसपर उन्होंने कहा, स्टारडम को ज्यादा महत्व मत दो, टैलेंट और नए कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाओ और प्रमोट करो। जैसे मेरा नया शो, इसे हमने महामारी के दौरान शूट किया है, हमारे प्लेटफॉर्म ने हमे आगे बढ़ाया है। लोगों को हमारे कंटेंट को एक मौका देना चाहिए।

टाइम ट्रेवल पर आधारित है वेब सीरीज भंवर

जी 5 के नए वेब शो भंवर में करणवीर बोहरा और प्रिया बनर्जी अहम किरदार निभा रहे हैं। इसे मर्डर मिस्ट्री और टाइम ट्रेवलिंग पर बनाया गया है। 8 एपिसोज की इस सीरीज में करणवीर की वाइफ टीजे भी अहम रोल निभा रही हैं। पूरे वेब शो को लॉकडाउन और महामारी के बीच ही शूट किया गया है।