हस्तशिल्प को ई-प्लेटफार्म उपलब्ध करायेंगा उद्योग विभाग

जयपुर। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के हस्तशिल्प और हस्तकला उत्पादों को देश-विदेश में बाजार उपलब्ध कराने के लिए ई-प्लेटफार्म ऑनलाईन मार्केटिंग संस्थाओं के सहयोग व समन्वय से संभावनाओं को तलाशा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध उत्पादों को बाजार मिल सकेगा, वहीं इनसे जुड़े शिल्पियों, बुनकरों, कारीगरों और दस्तकारों को ई-प्लेटफार्म उपलब्ध होने के साथ ही उनकी मेहनत का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।

आयुक्त अग्रवाल गुरुवार को उद्योग भवन में जानी मानी ऑनलाईन मार्केटिंग संस्था फ्लिपकार्ट के राजस्थान समूह प्रभारी द्वारा प्रजेंटेशन पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग, रुडा आदि संस्थाएं प्रदेश के बुनकरों, कतिनों, खादी ग्रामोद्योग उत्पादों, हस्तशिल्पियों और हस्तकलाओं के संवर्द्धन व मार्केटिंग में सहयोग कर रही है।

ई कॉमर्स कंपनियों के सहयोग से ई-प्लेटफार्म उपलब्ध कराने पर गंभीरता से विचार

उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स संस्थाओं से जुड़ने से मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की कोटा डोरिया साड़िया, बगरु-सांगानेरी, बाडमेरी चादरें, खेस, बीकानेर-जैसलमेर-बाडमेर के उनी वस्त्र, बाडमेर की एम्ब्रायडरी, मिट्टी-मारबल, लाख, आइरन आदि उत्पादों को ई कॉमर्स कंपनियों के सहयोग से बाजार उपलब्ध कराने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट के सरकारी संस्थाओं से उत्तरी भारत के समन्वय निदेशक प्रभारी तुषार मुखर्जी ने बताया कि झारखण्ड, दक्षिण के प्रदेशों के साथ ही यूपी सहित कई प्रदेशों ने फ्लिपकार्ट से एमओयू कर खादी व अन्य उत्पादों को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर उत्पादों को प्रदर्षित व बिक्री की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढे:  हम आपका दिल जीतकर तोड़ेंगे धारणा: गहलोत

मांग होने से ई-प्लेटफार्म की आवश्यकता

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग के सचिव हरिमोहन मीणा, रुडा के अधिशाषी निदेशक संजीव सक्सेना, राजसिको के दिनेष सेठी, राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन के नायब खान आदि ने कहा कि राजस्थान के शिल्प और अन्य उत्पादों की अच्छी मांग होने के बावजूद मार्केटिंग की आवश्यकता है।

संस्थाओं से समन्वय बनाने की आवश्यकता

ऐसे में फ्लिपकार्ट, अमेजन, मित्रा या अन्य संस्थाओं से समन्वय बनाने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश के बुनकरों, दस्तकारों, शिल्पियों को उनके उत्पाद प्रदर्शन के लिए ई प्लेट फार्म उपलब्ध होने के साथ ही बाजार उपलब्ध हो सके।