
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और पुलिस ने मिलकर घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। घुसपैठ की कोशिश नाकाम – J&K के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को 2 अभियानों में 3 घुसपैठियों के मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और पुलिस ने मिलकर घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू एवं कश्मीर (J&K) के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को 2 अभियानों में 3 घुसपैठियों (Terrorist Encounter) के मारे जाने की खबर है। बता दें कि 1 आतंकवादी को तंगधार, जबकि अन्य 2 को मच्छल जिले में मारा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में तीन आतंकवादी के मारे गए हैं। यह अभियान 28-29 अगस्त की दरमियानी रात को टंगधार इलाके में शुरू किया गया था।
LoC पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC के नजदीक खुशहाल चौकी के पास घुसपैठ करने की कोशिश की है। LoC पर तैनात भारतीय सेना ने इन आतंकियों को मुस्तैदी से जवाब दिया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।