इन्फिनिक्स नेअपना गेमिंग पॉवर हाउस जीटी 20 प्रो  स्मार्टफोनलॉन्च किया 

स्मार्टफोनलॉन्च
स्मार्टफोनलॉन्च

नई दिल्ली: अत्याधुनिकमोबाईल इनोवेशन के लिए मशहूर, इन्फिनिक्स ने लंबे इंतजार के बाद अपने सीरीज़ स्मार्टफोनकी श्रृंखला में रोमांचक जीटी 20 प्रो  लॉन्चकिया है। जीटी 20 प्रो  स्मार्टफोन का मूल्य8जीबी+256जीबी के लिए 24,999 रुपये और 12जीबी+256 जीबी के लिए 26,999 रुपये है। यहआपके नजदीकी स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। जीटी 20 प्रो  के साथ ग्राहकों को 5499 रुपये की जीटी प्रो गेमिंगकिट बिल्कुल निशुल्क मिलेगी, जिसमें जीटी मेचा केस, जीटी कूलिंग फैन और एक जीटी फिंगरस्लीव है।

स्मार्टफोनलॉन्च
स्मार्टफोनलॉन्च

यह ऑफर सीमित अवधि के लिए स्टॉक रहने तक लागू होगा। इस लॉन्च के बारेमें अनीष कपूर, सीईओ, इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘जीटीवर्स बनानेके पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य गेमर्स को अपनी प्रतियोगिता में बढ़त बनाने, हर चैलेंजको जीतने और डिजिटल परिदृश्य में अपनी तकदीर लिखने में समर्थ बनाना है। खास गेमर्सके लिए डिज़ाईन की गई ‘साईबर मेचा’ एस्थेटिक्स से प्रेरित,जीटी बुक और जीटी 20 प्रो  स्मार्टफोन ग्राहकोंको बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सीमाओं से बढ़कर गेमिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदानकरने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है।

’’उन्होंने कहा,‘‘जीटी 20 प्रो  अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशालीगेमिंग स्मार्टफोन है, जिसमें भारत का पहला डी8200 अल्टीमेट चिपसेट लगा है। इसमें एकसमर्पित गेमिंग डिस्प्ले चिप, पिक्सल वर्क्स एक्स5 टर्बो है। जीटी 20 प्रो  के साथ हम भारत के बढ़ते गेमिंग उद्योग में नए मानकस्थापित करने के लिए तैयार हैं।  इन्फिनिक्स नेअपना गेमिंग पॉवर हाउस जीटी 20 प्रो  स्मार्टफोनलॉन्च करके अन्य से बढ़त बनाई–: अत्याधुनिकमोबाईल इनोवेशन के लिए मशहूर, इन्फिनिक्स  नेलंबे इंतजार के बाद अपने सीरीज़ स्मार्टफोन की श्रृंखला में रोमांचक जीटी 20 प्रो  लॉन्च किया है।

जीटी 20 प्रो  स्मार्टफोन का मूल्य 8जीबी+256जीबी के लिए24,999 रुपये और 12जीबी+256 जीबी के लिए 26,999 रुपये है। यह आपके नजदीकी स्टोर परउपलब्ध हो गया है। जीटी 20 प्रो  के साथ ग्राहकोंको 5499 रुपये की जीटी प्रो गेमिंग किट बिल्कुल निशुल्क मिलेगी, जिसमें जीटी मेचा केस,जीटी कूलिंग फैन और एक जीटी फिंगर स्लीव है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए स्टॉक रहने तकलागू होगा। इस लॉन्च के बारेमें अनीष कपूर, सीईओ, इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘जीटीवर्स बनानेके पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य गेमर्स को अपनी प्रतियोगिता में बढ़त बनाने, हर चैलेंजको जीतने और डिजिटल परिदृश्य में अपनी तकदीर लिखने में समर्थ बनाना है।

स्मार्टफोनलॉन्च
स्मार्टफोनलॉन्च

खास गेमर्सके लिए डिज़ाईन की गई ‘साईबर मेचा’ एस्थेटिक्स से प्रेरित,जीटी बुक और जीटी 20 प्रो  स्मार्टफोन ग्राहकोंको बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सीमाओं से बढ़कर गेमिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदानकरने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है।’’उन्होंने कहा,‘‘जीटी 20 प्रो  अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशालीगेमिंग स्मार्टफोन है, जिसमें भारत का पहला डी 8200 अल्टीमेट चिपसेट लगा है। इसमेंएक समर्पित गेमिंग डिस्प्ले चिप, पिक्सल वर्क्स एक्स5 टर्बो है। जीटी 20 प्रो  के साथ हम भारत के बढ़ते गेमिंग उद्योग में नए मानकस्थापित करने के लिए तैयार हैं।

जीटी20 प्रोःगेमिंग में सर्वश्रेष्ठअविजित परफॉर्मेंसजीटी 20 प्रो  भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टीमेटप्रोसेसर पर आधारित है, जो 4एनएम ऑक्टा-कोर द्वारा बना है, और 950,000 से ज्यादा एंटुटूस्कोर के साथ अतुलनीय परफॉर्मेंस एवं एनर्जी एफिशियंसी प्रदान करता है। इसमें 8 जीबीऔर 12 जीबी की एलपीडीडीआर5एक्स रैम और यूएफएस 3.1 256जीबी का स्टोरेज है, इसलिए यहसुगम मल्टीटास्किंग के साथ बिजली की गति से ऐप डाउनलोड करता है। इसके साथ आने वालीएक्सेसरीज़, जैसे मैग्नेटिक फोन केस और कूलिंग फैन जीटी 20 प्रो की गेमिंग की क्षमताओंको और ज्यादा बढ़ा देते हैं।