
एक्सक्लुसिव रिव्यु : Infinix Note 30 5G
- पंच होल कटआउट
- ट्रिपल कैमरा सेटअप
- इन-बिल्ट डुअल स्टीरियो स्पीकर्स
- 108 मेगापिक्सल कैमरा
- हीट को 7 डिग्री तक कम करने में सक्षम
-
इनफिनिक्स नोट 30 5जी
दैनिक जलतेदीप
जयपुर। भारत में इनफिनिक्स ने एक बजट 5जी स्मार्टफोन पेश किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और अब यह भारत में पेश हो चुका है। इस फोन में पंच होल कटआउट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-बिल्ट डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं।
खास बात यह है कि इसकी कीमत 15 हजार से भी कम है। इस कीमत में आपको इनफिनिक्स ब्रैंड का 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये लेटेस्ट फोन मिल जाएगा। इसके मोड को लेकर दावा किया गया है कि गेमिंग के दौरान ये मोड हीट को 7 डिग्री तक कम करने में सक्षम है। आइए आपको इनफिनिक्स नोट 30 5जी की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
जानें कीमत और ऑफर्स
इस इनफिनिक्स मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14 हजार 999 रुपये है। वहीं, इस डिवाइस के 8 जीबी रैम/128 जीबी मॉडल की कीमत 15 हजार 999 रुपए है। इस हैंडसेट को खरीदने के लिए अगर आप एक्सिस बैंक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1 हजार रुपए का डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। यानि 15 हजार से कम कीमत में एक शानदार फोन खरीदने का मौका।
जानें फीचर्स और खूबियां

- डुअल सिम (नैनो) वाले इस इनफिनिक्स मोबाइल फोन में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। बता दें कि फोन 240 एचजेडटच सैंपलिंग रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक के डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 एमसी2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में हाई रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ जेबीएल साउंड और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
- फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।
- सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने बताया कि फोन में गेमिंग लवर्स को बायपास चार्जिंग फीचर दिया गया है, जो बैटरी को बचाने और फोन में जेनरेट होने वाली हीट कम करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें : गुलाब का शरबत तोड़ेगा गर्मी का खुमार, मन-मस्तिष्क को मिलेंगे गजब के फायदे