Infinix SNOKOR iRocker ने बजट रेंज में लॉन्च किये Stix ईयरबड्स और Bass Drop ईयरफोन्स

Infinix SNOKOR iRocker launched Stix earbuds and Bass Drop earphones in the budget range
Infinix SNOKOR iRocker launched Stix earbuds and Bass Drop earphones in the budget range

Infinix ने वायर्ड ईयरफोन को मात्र 449 रुपये की शुरुआती कीमत में, वहीं SNOKOR iRocker Stix को 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।

नई दिल्ली
Infinix की सब ब्रांड SNOKOR ने अपने दो और ऑडियो प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों गैजेट दमदार ऑडियो क्वॉलिटी और कई बेहतरीन फीचर के साथ आये हैं। इनकी खास बात है कि इनमें गूगल और SIRI वॉइस असिस्टेंट का भी सपॉर्ट मिल जाता है। इससे पहले जुलाई में Infinix ने अपने सब ब्रांड SNOKOR को इंट्रोड्यूस किया था। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स SNOKOR iRocker को लॉन्च किया था। इस बार कंपनी ने SNOKOR iRocker Stix TWS ईयरबड्स और Bass Drop वायर्ड ईयरफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने वायर्ड ईयरफोन को 449 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं, SNOKOR iRocker Stix को 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।  कंपनी के दोनों लेटेस्ट गैजेट ऐमजॉन एक्सक्लूसिव हैं।

SNOKOR iRocker Stix TWS के यह हैं फीचर

इस TWS ईयरबड्स के फीचर की बात करें तो ये 14.2mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इसमें Type C क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.0 और मल्टी-फंक्शन बटन कंट्रोल्स के साथ आता है, जिसका इस्तेमला म्यूजिक प्ले, कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंस के तौर पर किया जा सकता है। 

Snokor iRocker Stix TWS Earbuds, Bass Drops Wired Earphones Launched in India

Snokor iRocker Stix ईयरबड्स देंगे 16 घंटे का बैकअप

इसके बड्स का वजन महज 4 ग्राम है और ये स्क्वॉयर शेप वाले एक बॉक्स में आता है। इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर ये 16 घंटे तक का बैटरी बैक-अप दे सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है। ये दो कलर ऑप्शन्स- ब्लैक और व्हाइट में आता है। 

iRocker Stix ट्रू वायरलेस इयरफोन्स शानदार कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। यूजर इन इयरबड्स के शानदार एचडी कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं और इसके लिए उन्हें इन बड्स को केवल केस से निकालने की जरूरत होगी। अडवांस टेक्नॉलजी से लैस ये इयरबड्स पेयर्ड डिवाइस के साथ 2 सेकंड में कनेक्ट हो जाते हैं। इसमें दमदार साउंड क्वॉलिटी, डाइनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इनका इस्तेमाल जॉगिंग और जिम में भी आसानी से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Infinix ने स्मार्ट 4 प्लस को 6000mAh बैटरी और बड़े 6.82 डिस्प्ले के साथ किया पेश, शुरुआती कीमत 7999

SNOKOR Bass Drop वायर्ड ईयरफोन्स के यह हैं फीचर

कंपनी के इस पहले वायर्ड ईयरफोनस में 14.2mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर है। इसमें बिल्ट-इन माइक रिमोट बटन कंट्रोल के साथ दिया गया है। इसके रिमोट बटन्स में कॉलिंग, म्यूजिक और वॉयस असिसटेंस का सपोर्ट भी दिया गया है। ये वायर्ड इयरफोन्स गूगल और SIRI वॉइस असिस्टेंट के साथ आते हैं। इनकी मदद से फोन को वॉइस कमांड के जरिए आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। वॉइस कमांड को इयरफोन्स में दिए गए बटन को 2 सेकंड तक प्रेस करके ऐक्टिव करना होगा। इस वायर्ड ईयरफोन्स के एक ही बटन से सभी कंट्रोल किया जा सकेगा। ये तीन कलर ऑप्शन्स- रेड, ग्रीन और ब्लैक में आता है।

asd

अगर आप उन यूजर्स में से हैं जिन्हें वायर्ड इयरफोन्स पसंद हैं, तो SNOKOR के Bass Drops आपको काफी पसंद आ सकते हैं। इनमें दमदार साउंड आउटपुट बेस बूस्ट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। ये इयरफोन्स टैंगल फ्री केबल और स्मूद वॉल्यूम स्लाइडर के साथ आते हैं। इसके वन बटन कंट्रोल फीचर की मदद से यूजर एक क्लिक से म्यूजिक को प्ले या पॉज कर सकते हैं। इस बटन का इस्तेमाल कॉल का जवाब देने के लिए भी किया जा सकता है।