न्यूयॉर्क के प्रवासी राजस्थानी कनक और प्रभा गोलिया परिवार के सहयोग से मानव मंदिर मिशन की पहल

झुग्गी के छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर लैब की शुरुआत

जलतेदीप कासं
मानव सेवा ओर समाज कल्याण में अग्रणी मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में मानव मंदिर गुरुकुल ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। संस्था ने झुग्गी बस्तियों के गरीब छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर लैब की शुरुआत की गई है।

आचार्य श्रीरूपचन्द जी महाराज एवं प्रवर्तिनी महासती मंजुलाश्री जी महाराज के आर्शिवाद से संस्था ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। लैब का उद्घाटन हरलीन कौर (जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक न्यूयॉर्क में रह रहे प्रवासी राजस्थानी कनक और प्रभा गोलिया परिवार रहा

इस दौरान हरीश बजाज (डिप्टी सेक्रेटरी डीबीओसीडल्यू) भी उपस्थित रहे। साध्वी कनकलता जी के मार्गदर्शन में, साध्वी समताश्री जी और अरुण योगी जी के संयोजन में कार्यक्रम रखा गया। मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट कार्यक्रम का संचालन करेगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक न्यूयॉर्क में रह रहे प्रवासी राजस्थानी कनक और प्रभा गोलिया परिवार रहा। लैब की क्षमता 45 छात्रों की है, जिसमें 15-15 स्टूडेंट के तीन बैच आयोजित किए जाएंगे।