
सास की टोका-टाकी से थी परेशान
भरतपुर/नगर। बीती एक अक्टूबर को जिस दो साल के मासूम की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई थी, उसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बच्चे को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी मामी ही निकली। उसने अपनी ननद यानी बच्चे की मां से बदला लेने के लिए मासूम को घर में रखी पानी की टंकी में फेंक दिया था। महिला को सास की टोका-टाकी भी पसंद नहीं थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने 14 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। अब बच्चे को भी अपनी मां के साथ जेल में रहना होगा। मामला भरतपुर के नगर थाना इलाके के चिरावल गुज्जर गांव का है।
मां 2 साल से पीहर में थी, सास का टोकना भी पसंद नहीं आया
मीना की शादी अलवर जिले के बहुतकला गांव में हुई थी। 2 साल से वह अपने पीहर में रह कर पढ़ाई कर रही थी। पीहर में मीना के मां-बाप के साथ भाई और भाभी पूनम भी रहती थी। वारदात के दौरान पूनम प्रेग्नेंट थी। पीहर में रहने के दौरान मीना और पूनम के बीच अकसर कहासुनी होती रहती थी। पुलिस पूछताछ में पूनम ने बताया कि मीना हर बात पर उसे टोकती थी। कई बार नींद देरी से खुलती तो टोकना शुरू कर देती कि इतनी देरी से क्यों उठी है। कोई काम समय पर नहीं होता तो ताने मारती कि काम भी ढंग से नहीं होता। इसकी शिकायत जब सास को की तो वह भी कहने लगी कि तुझे मेरी बेटियां पसंदद नहीं है और एक आंख नहीं देख सकती इसलिए तू इन्हें परेशान कर रही है। इसी बर्ताव से पूनम परेशान हो गई और मीना से बदला लेने की सोची।
सोते हुए मासूम को पानी की टंकी में डाला

मीना को सबक सीखने के लिए पूनम ने 2 साल के शिवम को मारने का प्लान बनाया। 1 अक्टूबर को मीना शिवम को झूले में सुलाकर अपनी मां सुमौती औरर दो बहनों के साथ पशुओं को चारा देने चली गई थी। इस दौरान पूनम घर में अकेली थी। तभी मौका पाकर पूनम शिवम को लेकर पानी की टंकी में डाल दिया और घर के काम लग गई। जैसे ही मीना घर आई तो शिवम झूले में नहीं था। मीना उसकी मां और बहनों ने शिवम को पूरे घर में ढूंढना शुरू किया। इतने में आसपास के लोग भी आ गए। पड़ोसियों के कहने पर मीना ने पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर शिवम को देखा तो उसमें शिवम का शव पड़ा हुआ था।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि जब उन्हें घटना का पता लगा तो उन्हें पहली बार में शक हो गया की शिवम का मर्डर हुआ है और घर के ही किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने अवैध संबंध, पैसे का लेनदेन, प्रॉपर्टी के एंगल से जांच की गई लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। घर के हर किसी सदस्य से गहनता से एक-एक कर पूछताछ की गई तो सामने आया कि घटना के दौरान पूनम घर पर ही थी। पूनम से पूछताछ की गई तो उस पर शक बढ़ता गया। पूनम प्रेग्नेंट थी और उसकी डिलेवरी होने वाली थी इसलिए पुलिस ने सख्ती नहीं की। इसके बाद जैसे-जैसे उससे पूछताछ की गई उसने पुलिस को सारी घटना बता दी। 14 दिन पहले पूनम ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस ने बुधवार पूनम को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 साल के बच्चे के साथ जेल भेज दिया गया। थाना अधिकारी हरलाल ने बताया कि पूनम से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तब जाकर पूनम टूटी और उसने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई।
शिवम के दादा ने करवाया था हत्या का मामला दर्ज
घटना 1 अक्टूबर दोपहर 1 बजे की है। 2 अक्टूबर को शिवम के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था और घटना वाले दिन ही शिवम के दादा हरिराम ने नगर थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि मेरे बेटे श्याम सुंदर की पत्नी मीना अपने गांव चिरवाल गुज्जर में रहकर पढ़ाई करती है। 2 साल के बेटे शिवम को किसी ने पानी की टंकी में डालकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 महीने के अंदर मामले का खुलासा करते हुए शिवम की मामी पूनम को गिरफ्तार कर लिया।
घर में बनी 5 फीट की टंकी में 2 साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां का दावा है कि वह बच्चे को बरामदे में झूले में सोता हुआ छोड़ गई थी। जब लौटी तो वह दिखा नहीं। छत पर टंकी में जाकर देखा तो वह तैरता हुआ मिला। इसके बाद से परिजन बच्चे के मर्डर की आशंका जता रहे हैं। घटना भरतपुर के नगर थाने के इलाके में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की है।
यह भी पढ़ें : बिलकिस बानो ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा