विवादों को भाईचारे से निपटाने के लिए लोगों को प्रेरित किया

रोल व कुचेरा थाने में की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं को सुन समाधान पर की चर्चा

टोंक। पुलिस थाना में शुक्रवार शाम को एसपी द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान एसपी ने पारिवारिक व जमीनी विवादों के प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जनसुनवाई की। इस दौरान परिवादों की सुनवाई करते हुए आपसी समझाइश से मामला निपटाने की बात कही। एसपी ने महाभारत के एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार के सदस्यों द्वारा आपस में लडऩे झगडऩे में सभी को ही नुकसान है।

उन्होंने पुश्तैनी जमीन के बंटवारा व आपसी पारिवारिक लड़ाई झगड़े के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों के लिए आपस मे झगड़ा नहीं करना चाहिए तथा आपस में मिल बैठकर भाईचारे, प्रेमभाव व सामंजस्य का परिचय देते हुए मामले का निपटारा करना चाहिए। इस दौरान एसपी द्वारा ग्राम रक्षक दल के सदस्य रोल के आत्माराम भाटी व सुवादिया के प्रेमप्रकाश को बैज व पुस्तक देकर सम्मान किया। इस अवसर पर रोल सरपंच मनफूलसिंह डिडेल, जायल वृताधिकारी रामेश्वरलाल, थानाधिकारी रामनिवास मीणा, पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल भाटी, राधाकिशन फरड़ोदा, रामकुंवार डिडेल, माणक सोनी, कामधेनु सेना के जायल तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी उपस्थित थे।

एएसपी मीणा ने की थाने में जनसुनवाई

कुचेरा। स्थानीय पुलिस थाने में एएसपी राजेश मीणा ने जनसुनवाई की। इस अवसर पर मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला, थाने के सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार भार्गव सहित अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मीणा ने शहर के मुख्य चौराहों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का आह्वान किया।

युवतियों के घर छोडऩे की घटनाओं पर कहा कि युवतियों व बालिकाओं की परेशानियों को दूर करने के लिए पुलिस थानों में सखी योजना शुरू की गई है। जिसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक व आईजी सहित उच्चाधिकारियों की समय समय पर बैठक आयोजित की जा रही है।

आटा-साटा प्रथा रोकने की गई चर्चा

खींवसर। पापासनी में शनिवार को एसपी के निर्देशानुसार थानाधिकारी कृष्ण गोपालकृष्ण चौधरी ने ग्राम पंचायत मुख्यालय में जनसुनवाई की। थानाधिकारी ने नशे से परिवार, समाज व देश पर पडऩे वाले कुप्रभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नशा कारोबारी हर युवा को अपने जाल में फंसाने की फिराक में रहता है।

ऐसे में अपना परिवार भी उनका शिकार न हो जाए, यह ध्यान में रखते हुए नशा कारोबारियों की शीघ्र सूचना पुलिस को अवश्य दें। इस दौरान थानाधिकारी चौधरी ने समाज में चल रही आटा-साटा प्रथा को रोकने के लिए समाज को जागरूक बनने की बात कही। जिसमें खुण्डाला सरपंच भानुप्रकाश सियाग, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएलजी सदस्य उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा एवं कोरोना अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित