
जयपुर। भौतिकी विभाग, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर 28-30 दिसंबर, 2020 के दौरान मल्टीफंक्शनल नैनोमैटिरियल्स पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन 28 दिसंबर, 2020 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग,भारत सरकार के सचिव प्रो. आशुतोष शर्मा द्वारा किया जाएगा।
वह सेल्फ -आर्गेनाइजेशन ऑन नैनो स्केल्स : नेविगेटिंग कम्प्लेक्सिटी बाई कॉमन सेंस विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति अध्यक्ष प्रो. जी. के. प्रभु, प्रो-अध्यक्ष प्रो. एन. एन. शर्मा, कुलसचिव प्रो. एच. आर. कामथ, डीन, विज्ञान संकाय प्रो. ए. के. मुखोपाध्याय, निदेशक प्रो. ललिता लेदवानी भौतिकी विभाग के प्रमुख डॉ. आशिमा बगारिआ भी उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे।

दुनिया भर के जाने-माने वैज्ञानिक,विद्वान और शिक्षाविद अपने विचारों और नवीनतम शोधों को साझा करने के लिए ऑनलाइन मिलेंगे। तीन दिनों के इस कार्यक्रम में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, ईरान और भारत के प्रतिष्ठित वक्ता हिस्सा लेंगे।
प्रो. आर. डी. के. मिश्रा, प्रो.कुमार श्रीधरन, प्रो. शंकर घोष जैसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के पदार्थ विज्ञान शोधकर्ता इस आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के संयोजक डॉ. कामाख्या प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दुनिया भर से 70 शोध छात्रों द्वारा अपने शोधकार्यों पर मौखिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।