
नई दिल्ली। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने ऑडियो लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के जरिए जांच आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। चीफ जस्टिस उमर अता बिंदयाल का कहना है कि सरकार जजों में आपस में विरोधाभास पैदा करा रही है। उनका कहना है कि संविधान का सम्मान करें।
इसके साथ ही महंगाई पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने कहा है कि महंगाई इतनी हो गई है कि समझ नहीं आ रहा कि मुंह छुपा कर कहां जाऊं। कैपिटल हिल हमला जुर्म है तो 9 मई पर सजा भी जायज है, इसके ताने-बाने समुंदर पार बुने गए हैं। एक साल अस्थिरता की वजह से अफरा-तफरी में निकल गया। विकास का सफर प्रभावित हुआ है, तमाम साजिशें दफन कर देंगे। वहीं कुछ अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीटीआई पर अपने बयान से पलटने की खबर भी छापी है। अब उन्होंने कहा है कि पीटीआई पर पाबंदी लगी तो विरोध नहीं करेंगे। पीटीआई रेड लाइन क्रॉस कर चुकी है, अगर कोई राजनीतिक संगठन आतंकवादी संगठन में परिवर्तित होना चाहे तो हम क्या कर सकते हैं।
वित्त मंत्री इसहाक डार की अमेरिकी राजदूत से मुलाकात की खबरें भी छाई हैं। इस मौके पर उन्होंने अमेरिकी राजदूत से आईएमएफ प्रोग्राम में सहयोग करने की मांग की है। अखबारों ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान की मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर का जिक्र नहीं है मगर शराब और कोकीन का इस्तेमाल सामने आया है। इस पर पीटीआई ने स्वास्थ्य मंत्री के जरिए दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि ज़लालत इंतिहा को पहुंच गई है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
9 मई की घटना पर गृह मंत्री राणा सनाउल्ला के बयान को भी अखबारों ने महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि की पूरी साजिश ज़मां पार्क में तैयार की गई थी। इमरान खान का ट्रायल भी मिलिट्री कोर्ट के दायरे में आता है। अखबारों ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान छपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीटीआई पर अभी पाबंदी लगाने का कोई फैसला नहीं हुआ है। उनका कहना है कि इमरान पर कातिलाना हमला हुआ तो इसका रिएक्शन नहीं हुआ, गिरफ्तारी पर क्यों हुआ? 9 मई की बाकायदा तैयारी की गई थी।
अखबारों ने पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि डंडे से मसला हल नहीं होता तो तुरंत बातचीत की जानी चाहिए। जब भी बातचीत की पेशकश करता हूं, दूसरे दिन ही और सख्ती शुरू कर दी जाती है। उन्होंने लोगों से सब्र करने की बात करते हुए कहा है कि कनपटी पर बंदूक रखकर पीटीआई को खत्म नहीं किया जा सकता है। अखबारों ने पीटीआई के 146 अन्य नेताओं का नाम भी नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किए जाने की खबरें दी हैं।
अखबारों ने साप्ताहिक महंगाई का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते मंहगाई 0.42 प्रतिशत कम हुई है। हालांकि 18 वस्तुओं के दामों में वृद्धि हुई है और 16 वस्तुओं के दाम में कमी आई है और 17 के दाम स्थिर बने हुए हैं। घी और तेल के दामों में 44 रुपये की कमी आई है।
सरहद इस पार की खबरों में हुर्रियत कांफ्रेंस का एक बयान है, जिसमें कहा गया है कि जी-20 सम्मेलन करके भारत ने अपने जुर्म को छुपाने की कोशिश की है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी कश्मीरियों की आवाज सुने। अखबारों ने आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटियों के जरिए भारत के 5 राज्यों के छात्रों के दाखिले पर पाबंदी लगाए जाने की खबरें भी दी हैं।