दिल्ली एयरपोर्ट से 40 नेपाली महिलाएँ डिपोर्ट, खाड़ी देशों में नौकरी का था झांसा

दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट

काठमांडू। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 40 नेपाली महिलाओं को डिपोर्ट कर वापस नेपाल भेज दिया गया है। ये महिलाएँ खाड़ी देशों में नौकरी के लिए फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) का इस्तेमाल कर रही थीं।

नेपाली दूतावास के उपनियोग प्रमुख, डॉ. सुरेन्द्र थापा ने बताया कि ये महिलाएँ दुबई, कतर, ओमान और इराक जैसे देशों में जाने वाली थीं। उन्होंने कहा कि नेपाल में एयरपोर्ट पर सख्ती के बाद मानव तस्करी करने वाले गिरोह अब महिलाओं को दिल्ली के रास्ते खाड़ी देशों में भेजते हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट

इन महिलाओं को नेपाली दूतावास के सहयोग से हिरासत में लिया गया। शुरुआती पूछताछ के बाद, उन्हें सड़क मार्ग से वापस नेपाल भेजा जा रहा है, जहाँ उन्हें सुनौली-भैरहवा सीमा पर नेपाली अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। पिछले हफ्ते भी दिल्ली एयरपोर्ट से 47 नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार कर वापस भेजा गया था। उस घटना के बाद, नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस तरह के गिरोहों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जो महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजते हैं।

यह भी पढ़े :बीसलपुर बांध: पानी की आवक जारी, बनास नदी में हो रही निकासी