पाकिस्तान में बाढ़ से 540 की मौत, पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में बढ़ा खतरा

बाढ़
बाढ़

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लगातार तेज बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 540 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने चेतावनी दी है कि पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में अभी भी खतरा बना हुआ है, जहां और अधिक बारिश और बादल फटने की आशंका है।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार के मुताबिक, खैबर-पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 373 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश बुनेर जिले के हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने लगभग 5,212 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

 बाढ़
बाढ़

एनडीएमए के अनुसार, सितंबर की शुरुआत तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और गुजरांवाला जैसे शहरों में बाढ़ का खतरा है, जबकि उत्तरी इलाकों में भूस्खलन का भी जोखिम है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर, एनडीएमए ने पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, रावलपिंडी के नाला लाई जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है। एनडीएमए के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद तैय्यब शाह ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

यह भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ हुआ रिलीज

पाकिस्तान में बाढ़ से 540 की मौत, पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में बढ़ा खतरा