पाकिस्तान की खैबर घाटी में सेना की एयरस्ट्राइक, नींद में मौत बनकर बरसे बम

पाकिस्तान की खैबर घाटी में सेना की एयरस्ट्राइक, नींद में मौत बनकर बरसे बम
image sourace : via Aaj Tak
  • खैबर जिले के तिराह इलाके में पाकिस्तानी सेना की एयरस्ट्राइक
  • सोते समय घरों पर बरसे बम, 30 से ज्यादा लोगों की मौत
  • महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों घायल, मलबे से शव निकालने का कार्य जारी

Airstrike in Pakistan’s Khyber Valley Kills Dozens : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर ज़िले में सेना की एयरस्ट्राइक ने रविवार देर रात भयावह मंजर खड़ा कर दिया। आधी रात को हुए इस हमले में दर्जनों घर मलबे में तब्दील हो गए और कम से कम 30 लोगों की जान चली गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

हमला तिराह इलाके में हुआ, जहां करीब रात 2 बजे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने बम बरसाए। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 8 LS-6 बम गिराए गए। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे गांव का एक हिस्सा तबाह हो गया। कई घर पूरी तरह ढह गए और लोग मलबे में दब गए।

चश्मदीदों ने बताया कि जब बम गिरे, उस समय गांव के अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। अचानक आए धमाकों ने पूरे इलाके को हिला दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में मलबे के ढेर और घायलों की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है।

यह भी पढ़े : अरुणाचल से शुरू हुआ जीएसटी बचत उत्सव, पीएम मोदी ने व्यापारियों से की मुलाकात

घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। स्थानीय लोग और राहत दल मिलकर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिलहाल, पाकिस्तानी अधिकारियों और सेना की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला आम नागरिकों के लिए मौत का फरमान बन गया और पूरे गांव को तबाह कर गया।