अमेरिका ने भारत समेत 60 देशों पर लगाया नया टैरिफ, 7 अगस्त से होंगे लागू

अमेरिका
अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार नीति में बड़े बदलाव की घोषणा करते हुए भारत समेत 60 से अधिक देशों के निर्यात पर नए टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया है। यह शुल्क 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। भारत से अमेरिका को होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत टैरिफ लागू किया जाएगा।

व्हाइट हाउस द्वारा गुरुवार रात जारी किए गए कार्यकारी आदेश में बताया गया कि टैरिफ लगाने का मकसद “वैश्विक व्यापार संतुलन को दुरुस्त करना और अमेरिकी उद्योगों की रक्षा करना” है।

मुख्य बातें:

– टैरिफ की नई दरें 7 अगस्त रात 12:01 बजे से लागू होंगी।
– भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19%, सीरिया पर 41% और लाओस-म्यांमार पर 40% तक का शुल्क।
– 10% से कम किसी भी देश पर टैरिफ नहीं होगा।
– कनाडा को आंशिक छूट, USMCA (अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौता) की शर्तों के तहत।
– ट्रंप ने कहा – “बातचीत अब भी संभव है, लेकिन देर हो चुकी है।”

व्यापार संतुलन के आधार पर टैरिफ वर्गीकरण:

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, देशों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है:
1. जहां अमेरिका का व्यापार अधिशेष – 10% टैरिफ
2. कम व्यापार घाटा – 15% टैरिफ
3. अधिक व्यापार घाटा – 25% या अधिक टैरिफ

व्यापारिक साझेदारों पर असर:

– भारत: प्रमुख निर्यात क्षेत्रों – फार्मा, टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी – पर सीधा असर पड़ सकता है।
– यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देश जिन्होंने ट्रंप प्रशासन से हाल में समझौते किए हैं, उन्हें आंशिक राहत दी गई है।
– चीन और मेक्सिको को फिलहाल कुछ मोहलत मिली है, लेकिन उन पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी जारी है।

व्हाइट हाउस प्रवक्ता कुश देसाई ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार समझौतों ने अमेरिकी निर्यात के लिए 32 ट्रिलियन डॉलर की वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के दरवाजे खोले हैं।”

इस आदेश से वैश्विक व्यापार पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। भारत समेत कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं को अब अपनी निर्यात रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा। अमेरिका के इस कदम को राष्ट्रवाद-आधारित व्यापार नीति के रूप में देखा जा रहा है, जो अगले अमेरिकी चुनावों से पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था में भूचाल ला सकता है।

यह भी पढ़े :देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, 9 सितंबर को होगा चुनाव