काठमांडू। नेपाल सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और वाट्सएप सहित अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह फैसला उन सोशल मीडिया साइट्स पर लागू होगा जिन्होंने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपना पंजीकरण नहीं कराया है।
संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को पंजीकरण के लिए सात दिनों का समय दिया था, जिसकी समय सीमा बीती रात 12 बजे समाप्त हो गई।
मंत्री गुरूंग ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद, नेपाल टेलीकॉम को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निष्क्रिय करने के लिए एक पत्र भेजा गया है। इसका मतलब है कि नेपाल में अब फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्सएप, यूट्यूब, गूगल और मैसेंजर जैसी साइट्स काम करना बंद कर देंगी।
अब तक, केवल टिकटक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव जैसी कंपनियों ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में पंजीकरण कराया है। इस फैसले का नेपाल के नागरिकों और डिजिटल संचार पर गहरा असर पड़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े :हुंडई मोटर इंडिया और आईआईटी मद्रास ने मिलकर लॉन्च किया ‘हुंडई होप फॉर कैंसर’