काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनों ने जल्द ही एक बड़े संवैधानिक संकट का रूप ले लिया, जिसके बाद बढ़ते विरोध और हिंसा को देखते हुए ओली ने यह कदम उठाया। ओली ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है।
रिपोर्टों के अनुसार, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय में घुसने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। देश में शांति बहाल होने और अंतरिम सरकार के गठन तक नेपाल सेना ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति के निजी आवास और प्रधानमंत्री ओली के घर सहित कई संवैधानिक इमारतों को भी निशाना बनाया और आग लगा दी। कुछ मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ की गई और वित्त मंत्री पर भी हमला हुआ।