न्यूजर्सी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 11 अगस्त को अमेरिका के न्यू जर्सी में राजस्थानी कम्युनिटी ऑफ ट्रस्टी की ओर से घूमर फेस्टिवल मनाया जाएगा। यालअलबर्ट पैलेस में होने वाले इस भव्य आयोजन के दौरान प्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य घूमर होगा, जिसकी प्रस्तुति जानी मानी नृत्यांगना कटरीना देंगी। इसके अलावा रैम्प वॉक और गाला घूमर कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम में शिरकत करने वालों के लिए राजस्थानी फूड्स की स्टॉलें लगेंगी। कार्यक्रम देखने के इच्छुक लोगों के लिए टिकट की व्यवस्था है। इसमें बच्चों से लेकर वीवीआईपी के बैठने की अलग व्यवस्था होगी। पश्चिमी राजस्थान की आवाज दैनिक जलते दीप और माणक पत्रिका कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर हैं।
भारतीय त्यौहारों की कमी पूरी होगी
घूमर के आयोजक शिवा माथुर ने बताया कि वे जयपुर से हैं और पिछले 14 साल से न्यू जर्सी में रह रही हैं। इतने सालों में बहुत बदलाव देखे, लेकिन फिर भी त्यौहारों पर कुछ कमी खलती है। इसी को पूरा करने के लिए शिवा माथुर ने पहल की और राजस्थानी त्यौहार और राजस्थान लोक संगीत को पहचान दिलाने के लिए घूमर 2023 का आयोजन करने काा विचार किया। घूमर के नाम से ये कार्यक्रम तीज के मौके पर 11 अगस्त को न्यू जर्सी में होने जा रहा है। जहां कई स्थानीय कलाकारो के साथ साथ अमेरिका के लॉस एजेंल्स शहर की विश्व प्रसिद्ध अमेरिका के कलाकार कटरीना पारम्परिक राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुति करेंगी। इस आयोजन मेंं आने वाले मेहमानोंं को खास दाल बाटी चूरमा भी मिलेगा। लोक गीतोंं और लोक नृत्यों की प्रस्तुति के साथ रोयल टाइटल्स भी रखे गए हैं।