इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने बनाई नई पार्टी, बोलीं – अब सियासत मेरी शर्तों पर

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी और जानी-मानी पत्रकार रेहम खान ने अब राजनीति में आधिकारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ के नाम से एक नए राजनीतिक दल की घोषणा की, जिससे पाकिस्तान की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।

रेहम खान ने कहा कि उनका यह कदम किसी दबाव या राजनीतिक विरासत के कारण नहीं है, बल्कि वह अपनी शर्तों पर और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए राजनीति में आई हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी वंशवाद और राजनीतिक परिवारवाद से दूर रहेगी और पूरी तरह से जनता की समस्याओं पर केंद्रित होगी।

 रेहम खान
रेहम खान

अपने पहले राजनीतिक संबोधन में रेहम ने पाकिस्तान में स्वास्थ्य, स्वच्छ जल और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं की बदहाली पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 2012 से अब तक हालात और खराब हुए हैं, और अब जनता को असली बदलाव चाहिए, जिसे उनकी पार्टी पूरा करने का वादा करती है।

रेहम ने अपनी पार्टी को “जनआधारित स्वतंत्र आंदोलन” बताया और साफ किया कि वे किसी भी तरह की परंपरागत राजनीति या गठबंधन से अलग हटकर चलेंगी।

राजनीतिक विशेषज्ञ इस कदम को पाक राजनीति में एक संभावित नया मोड़ मान रहे हैं। वहीं, कुछ विपक्षी दल रेहम की इस एंट्री को नई चुनौती के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़े :फौजा सिंह हिट एंड रन केस में NRI गिरफ्तार, 30 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला