सिएटल, वाशिंगटन: भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमेरिका के सिएटल शहर में एक ऐतिहासिक घटना हुई। यहां की प्रतिष्ठित ‘स्पेस नीडल’ इमारत पर पहली बार भारतीय तिरंगा फहराया गया, जो भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों का प्रतीक बन गया है।
यह आयोजन सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास के नेतृत्व में हुआ, जिसमें भारत के वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता और सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान की सराहना की गई, जिन्होंने सिएटल को एक प्रमुख टेक्नोलॉजी हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता ने इस ऐतिहासिक क्षण का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।” उन्होंने सिएटल के आसमान में तिरंगे को फहराते हुए गर्व व्यक्त किया।
केरी पार्क में भी एक भव्य सामुदायिक समारोह का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तिरंगे को ‘स्पेस नीडल’ पर फहरते हुए देखा, जो एक अविस्मरणीय दृश्य था।