ईरान ने ट्रंप के गाजा वार्ता में हस्तक्षेप के आरोप को खारिज किया

तेहरान। ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान ने इजराइल-हमास संघर्षविराम वार्ता में हस्तक्षेप किया है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बघई ने इसे “पूरी तरह निराधार” करार दिया।

बघई ने कहा कि यह आरोप अमेरिका की खुद की भूमिका से ध्यान भटकाने की कोशिश है, जिसने इजराइल के कथित ‘अत्याचारों’ में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हमास अपने निर्णय खुद लेने में सक्षम है और किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है।

ईरान ने गाजा में हिंसा को “नरसंहार” बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शांति बहाली की ठोस पहल की अपील की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कतर में हुई संघर्षविराम वार्ता बीच में ही रुक गई थी, जब अमेरिकी और इजराइली प्रतिनिधि बैठक से बाहर चले गए।