दमिश्क पर इजराइली हवाई हमले, अमेरिका ने क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ाने वाला बताया

11 killed, 11 injured in Israeli air strike on Lebanon
11 killed, 11 injured in Israeli air strike on Lebanon

दमिश्क। दमिश्क पर इजराइली हमले को लेकर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने इस हमले को क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ाने वाला बताया है और सीरिया की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप को अस्वीकार्य बताया है

बड़ा हवाई हमला
इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक बड़ा हवाई हमला किया। हमले में सीरियाई सेना के मुख्यालय को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इजराइल का कहना है कि वह अल्पसंख्यक दरोज समुदाय की रक्षा के लिए कार्रवाई कर रहा है¹।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया
अमेरिकी विदेश विभाग: सैन्य हमलों से संघर्ष बढ़ने और आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ने की चिंता, कहा विदेश विभाग। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो: लड़ाई रुकने की उम्मीद जताई और संबंधित पक्षों से बात की। संयुक्त राष्ट्र: सभी पक्षों से संयम बरतने और वार्ता के जरिए समाधान की ओर बढ़ने की अपील की।