जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने दिया इस्तीफा

प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा
प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में बढ़ती फूट और असंतोष के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम जुलाई में हुए हाउस ऑफ काउंसलर्स (ऊपरी सदन) के चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद उठाया गया है, जहाँ LDP और उसके सहयोगी दल बहुमत हासिल करने में विफल रहे थे।

जापानी मीडिया के अनुसार, इशिबा की विदाई ऐसे समय में हुई है जब LDP को अपने 1955 में गठन के बाद पहली बार दोनों सदनों में अल्पमत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार चुनावी विफलताओं के बाद पार्टी के भीतर “इशिबा हटाओ” आंदोलन शुरू हो गया था, जिससे उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।

इस्तीफा
इस्तीफा

हालांकि, इशिबा सबसे बड़ी पार्टी के नेता होने के नाते प्रधानमंत्री बने रहे, लेकिन उन्हें सरकार चलाने के लिए विपक्षी दलों का समर्थन लेना पड़ रहा था, जिससे उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर हो गई थी। जनता में बढ़ती महंगाई और अमेरिकी टैरिफ से उपजी नाराजगी ने भी LDP के खिलाफ माहौल बनाया।

इशिबा के इस्तीफे के बाद अब LDP में नए नेता के चयन के लिए दौड़ शुरू हो गई है। पार्टी के सामने न केवल संसद में अपनी स्थिति मजबूत करने की चुनौती है, बल्कि जनता का खोया हुआ भरोसा भी वापस जीतना है।\

यह भी पढ़े :गाँव चलो और शहर चलो अभियान में आमजन की समस्याओं का प्रभावी समाधान करने के निर्देश – डॉ. बैरवा