ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट के स्कूल की इमारत से टकराने से भयावह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 25 बच्चे शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना में कुल 171 लोग घायल हुए हैं। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना सोमवार दोपहर 1:06 बजे की है जब वायुसेना का यह ट्रेनिंग विमान ढाका के उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया। टक्कर के समय इमारत में कक्षा 2 से 5 तक के छात्र मौजूद थे।
बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग आईएसपीआर के अनुसार, विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद नियंत्रण खो दिया और स्कूल इमारत से जा टकराया। वायुसेना के पायलट और एक महिला शिक्षिका भी मृतकों में शामिल हैं।
‘नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट’ के विशेष सलाहकार सईदुर रहमान ने बताया कि करीब 78 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से पांच की हालत नाजुक है। अब तक 20 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि 6 शवों की पहचान नहीं हो पाई है और डीएनए परीक्षण के लिए सैंपल लिए गए हैं।
दुर्घटना के तुरंत बाद बांग्लादेश सेना, फायर सर्विस और बचाव टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर सर्विस के 8 इंजन मौके पर पहुंचे।
फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत के उस हिस्से से टकराया जहां कक्षा 3, 4 और 5 के छात्र मौजूद थे। पास ही प्रिंसिपल ऑफिस और कोचिंग क्लास भी चल रही थी।