नेतन्याहू का तीखा वार: ‘फिलिस्तीनी राज्य के गठन को कभी मंज़ूरी नहीं देंगे

नेतन्याहू
Image Source:Via google image

Benjamin Netanyahu: यरूशलम में हलचल तेज़ है। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वे जॉर्डन नदी के पश्चिम में फिलिस्तीनी राज्य के गठन को कभी मंज़ूरी नहीं देंगे। उन्होंने अपने वीडियो बयान में कड़े शब्दों में कहा, “ये एक आतंकवादी राज्य होगा और इसे रोका जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि जो देश फिलिस्तीन को मान्यता दे रहे हैं, वे दरअसल आतंकवाद को इनाम दे रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा, “मैं वर्षों से अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद ऐसे किसी राज्य की स्थापना रोकने में सफल रहा हूं और अब भी हम उसी संकल्प के साथ खड़े हैं।”

उनका बयान ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल जैसे पारंपरिक इज़राइल समर्थक देशों ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी है। इस निर्णय ने उन्हें उन 140 से अधिक देशों की कतार में ला खड़ा किया, जो फिलिस्तीनियों को एक अलग स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे चुके हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इज़राइल अब संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस “झूठे प्रचार” और “खतरनाक प्रस्ताव” का डटकर विरोध करेगा। उन्होंने इसे इजराइल के अस्तित्व के लिए सीधा खतरा बताया।

इसके साथ ही उन्होंने यहूदिया और सामरिया क्षेत्रों में यहूदी बस्तियों के विस्तार का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि बस्तियों की संख्या अब पहले से दोगुनी हो गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

नेतन्याहू ने ऐलान किया कि अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद वह इस मुद्दे पर एक कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा, “इंतजार कीजिए, हमारा जवाब जल्द सामने आएगा।