भारत-पाक तनाव: अक्टूबर तक बंद रहेगा हवाई रास्ता!

पाकिस्तान भारत हवाई क्षेत्र प्रतिबंध
Image Source Via AI

Pakistan India Airspace Ban: इस्लामाबाद से आई खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर अपना हवाई रास्ता 23 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने शुक्रवार को नया नोटम जारी कर स्पष्ट किया कि कोई भी भारतीय एयरलाइन, भारत में पंजीकृत विमान या सैन्य उड़ान उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अन्य जवाबी कदमों ने पाकिस्तान को असहज कर दिया है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने यह बड़ा फैसला लिया।

गुलाबी जर्सी में मैदान में उतरी भारतीय महिला टीम, स्तन कैंसर के खिलाफ है खास संदेश

गौरतलब है कि भारत ने भी पाकिस्तान की एयरलाइंस के लिए 30 अप्रैल से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। वहीं पाकिस्तान ने मई में अपने शुरुआती प्रतिबंध को एक महीने के लिए बढ़ाया था और अब उसे सीधे अक्टूबर तक खींच दिया गया है।

पाकिस्तान का दावा है कि 6-7 मई को भारत ने उसके शहरों पर “बिना उकसावे के” हमले किए। इसके जवाब में उसने कथित “ऑपरेशन बनयान-उम-मार्सूस” चलाकर भारत को निशाना बनाने का दावा किया। हालांकि, नई दिल्ली का कहना था कि उसके हमले सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर केंद्रित थे।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब आसमान को राजनीति और युद्ध की भेंट चढ़ाया गया हो। कारगिल युद्ध (1999) और पुलवामा संकट (2019) के दौरान भी दोनों देशों ने इसी तरह एक-दूसरे के विमानों पर पाबंदियां लगाई थीं।