मणिपुर में बोले पीएम मोदी : “मैं आपके साथ, आरत सरकार आपके साथ

पीएम मोदी

इम्फाल। मणिपुर में जारी तनाव और अशांति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि “मैं आपके साथ हूं भारत सरकार आपके साथ है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंसा और अस्थिरता से किसी का भला नहीं होगा। उन्होंने लोगों से शांति के मार्ग पर चलने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य के पुनर्निर्माण और विकास के लिए हर संभव मदद करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की सांस्कृतिक विविधता और परंपराएं देश की धरोहर हैं और इन्हें सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया और शांति बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: मिजोरम को मिली पहली रेल लाइन, पीएम मोदी ने किया उ‌द्घाटन