न्यूयॉर्क शहर में 6 अगस्त 2025 को “राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) डे” घोषित

न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क। हमें यह बताते हुए अत्यंत गौरव और हर्ष हो रहा है कि न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने 6 अगस्त, 2025 को आधिकारिक रूप से “राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) डे” के रूप में घोषित किया है। यह घोषणा न्यूयॉर्क शहर और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में RANA के अतुलनीय योगदान के सम्मान में की गई है।

इस विशेष अवसर पर न्यूयॉर्क सिटी हॉल में 6 अगस्त की सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक एक भव्य उद्घोषणा समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह की विशेष बात यह रही कि न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स स्वयं इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने। उनके द्वारा हस्ताक्षरित उद्घोषणा को RANA अध्यक्ष प्रेम भंडारी और उनकी पत्नी डॉ. रेखा भंडारी को NYC मेयर ऑफिस फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स की कमिश्नर Aissata Camara द्वारा औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर RANA अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा: “मेयर एरिक एडम्स ने जिस आत्मीयता से RANA समूह के बीच आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, उससे न केवल विश्व भर मे फैले २० लाख प्रवासी राजस्थानीयों, बल्कि 10 करोड़ वैश्विक राजस्थानी समाज का मान बढ़ाया ।उनका यह सम्मान RANA ही नहीं, बल्कि संपूर्ण प्रवासी भारतीय समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

वंही राना डे घोषित करवाने मे मत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डिप्टी कमिश्नर दिलीप चोहान ने कहा ये सिर्फ राना का ही सेलिब्रेशन नहीं हे बल्कि ८५ लाख न्यू यॉर्क सिटी मे रहने वाले लोगो का भी हे

समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:

न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क

•   Dilip Chauhan, उप-आयुक्त, NYC इंटरनेशनल अफेयर्स
•   Pastor Gilford Monrose, फेथ मामलों के सलाहकार एवं कार्यकारी निदेशक, NYC मेयर ऑफिस
•   RANA के संस्थापकगण, संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी, निदेशक मंडल सदस्य एवं RANA से जुड़े मित्रगण
•   विश्वविख्यात इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समीन शर्मा, जो चारों अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं

इस गौरवपूर्ण दिन पर सभी पुष्ट अतिथियों ने राजस्थानी पारंपरिक परिधान पहनकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को सम्मानित किया।

RANA के 25 गौरवशाली वर्षों का उत्सव – एक ऐतिहासिक सिल्वर जुबली मील का पत्थर इस वर्ष, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर चुका है। यह सिल्वर जुबली वर्ष RANA के लिए सांस्कृतिक गौरव, सेवा भावना और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक बन गया है।

RANA का वास्तविक प्रभाव 2003 में हुए पहले ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद आरंभ हुआ, जिसका आयोजन संस्थापक एवं तत्कालीन अध्यक्ष  के.के. मेहता के नेतृत्व में हुआ। इस सम्मेलन ने प्रवासी राजस्थानीयों में एकता और आत्मगौरव की भावना को प्रज्वलित किया।

RANA अब तक न्यूयॉर्क में चार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है:

•   2006 – स्व. डॉ. अजय लोढ़ा
•   2010 – स्व. राजीव गर्ग
•   2014 – डॉ. नरेंद्र हडपावत के नेतृत्व में

इन सम्मेलनों में विश्वभर के राजनीतिक, सामाजिक और पेशेवर हस्तियों ने भाग लिया, और सभी आयोजनों में डॉ. समीन शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RANA की पहली सेवा परियोजना 2003 में BITS पिलानी के साथ साझेदारी में आरंभ हुई, जिसमें वर्षा जल संचयन के लिए विश्व बैंक से 2 लाख डॉलर का अनुदान प्राप्त हुआ , जो प्रवासी भारतीयों द्वारा किया गया एक ऐतिहासिक कार्य था

RANA का ध्येय केवल सांस्कृतिक संरक्षण नहीं, बल्कि सेवा, शिक्षा, स्वास्थ और एकजुटता के माध्यम से राजस्थानी विरासत को नई पीढ़ियो तक पहुँचाना हे ।

जैसे-जैसे RANA अपनी 25 वर्षों की यात्रा का उत्सव मना रहा है, हम अपने संस्थापकों, मार्गदर्शकों और सेवाभावी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

हम सभी मिलकर एक सशक्त, सेवाभावी, और एकजुट वैश्विक राजस्थानी समाज की ओर निरंतर अग्रसर हैं।

न्यूयॉर्क शहर की अर्थव्यवस्था विश्व में 9वें स्थान पर है — यह 184 देशों की अर्थव्यवस्थाओं से भी बड़ी है।
आज के कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्षों मे आनंद नाहर,केके मेहता हरि दास कोटेवाला, डॉ नरेंद्र हड़पावत, डॉ अजय जैन , दशरथ दुगड सहित पूर्व अध्यक्ष राजीव गर्ग की पत्नी मीना गर्ग के अलावा संस्थापक सदस्य राजेश साहा उपाध्यक्ष डॉ शरद कोठारी कोषाध्यक्ष नीलम मोदी ए आई ए की अध्यक्षसा बीना कोठारी सहित बृहद के अध्यक्ष अजय पटेल एआईए के पूर्व अध्यक्ष हरीश ठक्कर सहित एक्सीक्यूटिव कमेटी के सदस्य, बोर्ड मेंबर्स उपस्थित रहे साथ ही फिलाडेल्फिया से डॉ रवि मुरारका वन्ही न्यू जर्सी से जुगल किशोर लड्ढा, शरद अग्रवाल भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के हिस्सा बने ।

यह भी पढ़े: रक्षाबंधन पर जयपुर के बाजारों में रौनक, महिलाओं को रोडवेज बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा