ट्रंप का न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का वार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर किया है। ट्रंप का आरोप है कि अखबार दशकों से उनके खिलाफ झूठी खबरें छाप रहा है और डेमोक्रेट पार्टी के "मुखपत्र" की तरह काम कर रहा है। उन्होंने कहा, अब इस फर्जी प्रचार को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा।

ट्रंप का न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का वार
image source : via Boston 25 News
  • ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का केस ठोका
  • डेमोक्रेटिक नेताओं के पक्ष में होने का लगाया आरोप
  • बोले– अब झूठ और बदनाम करने का खेल बंद होगा

Trump sues New York Times- वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि यह अखबार दशकों से उनके खिलाफ गलत खबरें छापकर डेमोक्रेट पार्टी का मुखपत्र बन चुका है।

ट्रंप ने कहा कि अखबार ने केवल उन्हें ही नहीं बल्कि उनके परिवार, व्यवसाय और उनके राजनीतिक आंदोलन ‘अमेरिका फर्स्ट’ और ‘MAGA’ को भी लगातार निशाना बनाया है। ट्रंप का कहना है कि अब इस तरह की फर्जी रिपोर्टिंग और बदनाम करने का खेल हमेशा के लिए खत्म होना चाहिए।

यह भी पढ़े : कतर शिखर सम्मेलन के बीच इजराइल का सख्त संदेश: हमास नेताओं को कहीं भी मार गिराएंगे

‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किए गए बयान में उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को अमेरिका के इतिहास का “सबसे गिरा और घटिया अखबार” बताया। ट्रंप ने कहा कि यह संस्थान विपक्षी नेता कमला हैरिस के पक्ष में खुलकर खड़ा है और उसकी कवरेज अब तक का सबसे बड़ा “अवैध चुनावी योगदान” है।

इससे पहले भी ट्रंप कई मीडिया संस्थानों से टकरा चुके हैं। एबीसी न्यूज ने उनके साथ मुकदमे का निपटारा 1.5 करोड़ डॉलर का दान देकर किया था, जबकि सीबीएस की मूल कंपनी पैरामाउंट ने एक इंटरव्यू विवाद पर 1.6 करोड़ डॉलर की भारी रकम चुकाई थी

ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स और ऐसे अन्य मीडिया नेटवर्क ने झूठ बोलने और उनके खिलाफ माहौल बनाने का काम किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब फेक न्यूज नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और इनकी झूठी रिपोर्टिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।