काबुल में गहराया पानी का संकट, सबसे ज़्यादा प्रभावित है जिला 13

संकट,
संकट,

काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है, जिससे आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। राजधानी का जिला 13 इस समस्या से सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां लोग सुबह से शाम तक पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। बचे-खुचे जल स्रोतों पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

तुलूअ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिला 13 के निवासियों के लिए पानी की तलाश रोज़ की एक चुनौती बन गई है। लोग पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। एक निवासी, यार मोहम्मद ने बताया कि वह हर दिन पाँच बैरल पानी खरीदते हैं और 1000 लीटर पानी के बैरल के लिए उन्हें 1.1 डॉलर चुकाने पड़ते हैं।

पानी की इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए जल प्रबंधन विशेषज्ञ और सरकार दोनों ही समाधान की तलाश में हैं।

 संकट,
संकट,

विशेषज्ञों का सुझाव: जल विशेषज्ञ नजीब रहमान सादीद ने इस चुनौती से निपटने के लिए पंजशीर जलग्रहण क्षेत्र से पानी लाने और बगदरा बांध के काम को जल्द पूरा करने का सुझाव दिया है।

सरकार की योजना: ऊर्जा और जल मंत्रालय के प्रवक्ता मतिउल्लाह आबेद ने कहा कि मंत्रालय शाह वा एरोस बांध से काबुल तक पानी पहुंचाने की योजना बना रहा है। इस काम के लिए कैबिनेट ने एक समिति भी गठित की है।

गैर सरकारी संगठन मर्सी कॉर्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक जल दोहन और जलवायु परिवर्तन के कारण काबुल में भू-जल स्तर में भारी गिरावट आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक दशक में जलस्तर 25-30 मीटर तक गिर गया है। अगर यही स्थिति रही तो 2030 तक काबुल के जल स्रोत सूख सकते हैं, जिससे लगभग 30 लाख लोगों के विस्थापित होने का खतरा पैदा हो जाएगा।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया