डूंगरपुर में हिंसा के बाद शहर में फिर से इंटरनेट सेवाएं शुरू हुई, 250 लोगों की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

डूंगरपुर। डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने की मांग पर शुरू हुई अराजकता के बाद बंद इंटरनेट सेवा मंगलवार को बहाल कर दी गई। सुरक्षा और अफवाहों से बचने के लिए यहां 4 दिन से इंटरनेट बंद था। फिलहाल, शहरी क्षेत्र में ही इंटरनेट सेवा को शुरू किया गया है। मंगलवार को डीजी क्राइम एमएल लाठर भी डूंगरपुर पहुंच रहे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है।

अब तक 250 लोग चिह्नित, कल 9 और मुकदमे दर्ज

नेशनल हाइवे व दोवड़ा क्षेत्र में उपद्रव, आगजनी एवं पथराव करने के मामले में सोमवार रात तक 9 ओर मुकदमे दर्ज हुए। ऐसे में इस उपद्रव में अब तक दर्ज मुकदमों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। बिछीवाड़ा व सदर थाने में केस दर्ज कराने के लिए लगातार पीड़ित पहुंच रहे हैं। किसी की बाइक तो किसी की कार आगजनी का शिकार हुई है। पुलिस की तरफ से कई नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर दोवड़ा थाना क्षेत्र के रणसागर के पास पथराव की घटना में पुलिस ने अब तक 250 लोगों को चिह्नित कर लिया है। इनकी जल्द गिरफ्तारी होगी।

करीब 250 करोड़ का नुकसान

शिक्षक भर्ती की मांग ने बिछीवाड़ा से लेकर खेरवाड़ा तक तीन दिन तक सुलगते रहे हाइवे पर करोड़ों रुपए का नुकसान कर दिया। इस नुकसान का मोटे तौर पर आंकलन करें तो 250 करोड़ रुपए के करीब माना जा रहा है, हालांकि, प्रशासनिक रिपोर्ट में इसका अनुमान और अधिक हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अभ्यर्थियों की मांग पर सहमति तो बन गई है, लेकिन करोड़ों रुपए के नुकसान पर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है।

होटलों और गाडिय़ों को सबसे ज्यादा नुकसान

डूंगरपुर हाइवे पर 4 दिनों तक चले उपद्रव में सबसे ज्यादा तोडफ़ोड़ गाडिय़ों और होटलों में हुई है। अभी तक पीडि़तों ने जो शिकायत की है उसके मुताबिक, अतिथि पैलेस होटल को 2.50 करोड़ रुपए, मारुति होटल को 2 करोड़ रुपए, नीलगगन होटल को पौने दो करोड़ रुपए और ग्रीनलैंड होटल को भारी नुकसान हुआ।

आगजनी में जलाई गई गाडियों की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा, जहां उपद्रव हुआ उसके नजदीक श्रीनाथ कॉलोनी में तोडफ़ोड़ व लूटपाट से एक करोड़ रुपए का नुकसान होने का आकलन है।

वहीं, पेट्रोल पंप पर लूटपाट से 40 लाख रुपए का नुकसान, शराब ठेके पर लूटपाट से 30 लाख का नुकसान, खेरवाड़ा में लाखों रुपए का नुकसान, वाहनों को रास्ते में रोक कर सोने चांदी व नकदी की लूटपाट, वाहनों में भरे सामान भी करोड़ों रुपए का होना बताया जा रहा है। अभी ओर पीड़ितों का सामने आना बाकी है।