जेपीआईएस में इन्वेस्टिचर सेरेमनी, लक्ष्य माहेश्वरी और अलीशा बने स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल

जेपीआईएस
जेपीआईएस

जयपुर। जहां एक ओर इन्वेस्टिचर सेरेमनी में नए काउंसिल सदस्यों का स्वागत कर स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से उनका परिचय कराया गया, तो वहीं पुराने लीडर्स को विदाई दी गई। यह मौका था जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल के अहम इन्वेस्टिचर सेरेमनी के आयोजन का। समारोह में, जो स्कूल की परंपरा का एक हिस्सा है, लक्ष्य माहेश्वरी को हेड बॉय और अलीशा गैंग को हेड गर्ल की महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई।

जेपीआईएस
जेपीआईएस

चेयरपर्सन, डॉ. जयश्री पेरीवाल ने एक लीडर को तैयार करने में माता-पिता, शिक्षकों और साथियों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने नए काउंसिल को अपनी गति बनाए रखने, बाधाओं को दूर करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

नवनियुक्त काउंसिल मेम्बर्स का उनकी भूमिका में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शपथ समारोह भी हुआ जहां नवनिर्वाचित काउंसिल मेम्बर्स ने भाषण दिए। स्पोर्ट्स कैप्टन, विवान अग्रवाल और कल्चरल हेडबॉय विवान शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जेपीआईएस
जेपीआईएस

सीईओ, आयुष पेरीवाल और निदेशक, आकृति पेरीवाल ने काउंसिल को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे संस्थान का सम्मान बढ़े।