इनयूथ 2021- थिंकिंग आउट लाउड

हथरोई फोर्ट, जयपुर स्तिथ सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग और ई-सेल ने अपने वार्षिक युवा शिखरसम्मेलन के पांचवें संस्करण “इनयूथ 2021- थिंकिंग आउट लाउड” का आयोजन किया। यह उत्सव विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े विशेषज्ञों से बातचीत करने व उनके अनुभवों से सीखने का एक अद्भुत मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज मैनेजर, रेवरेंट फादर वर्की पेरेकाट, एस. जे. ने सभी को सम्भोधित करते हुए जल त्रासदी एवं संभंधित संघर्षो की प्रसिंगिकता समझायी। इस वर्ष, युवा शिखर सम्मेलन ने राष्ट्र की कुछ बहुत ही प्रेरक हस्तियों की मेजबानी की।

तरुण भारत संघ के संस्थापक, रेमन मैगसेसे पुरस्कार और स्टॉकहोम जल पुरस्कार से सम्मानित श्री राजेंद्र सिंह, जिन्हें आमतौर पर “वाटरमैन ऑफ़ इंडिया” के रूप में जाना जाता है, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए आने वाले समय में युवाओं के लिए पर्यावरण एवं जल संभंधित चुनौतियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने ना केवल पानी की कमी से उत्पन्न होने वाले तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्तिथि को समझाया बल्कि वैश्विक जल संकट के समाधान, वैश्विक विज्ञान और सामान्य ज्ञान के एकाकीकरण और जल संरक्षण हेतु पुरे समुदाय की भागीदारी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

कॉलेज प्रिंसिपल, रेवरेंट फादर डॉ. ऐ. रेक्स एंजिलो ने इस सम्मलेन के सफल आयोजन हेतु प्रख्यात व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए सम्पूर्ण विभाग को बधाई दी और पटना के एक जेसुइट स्कूल द्वारा तरु मित्रा आंदोलन का उदारहण देते हुए सभी को पानी को अधिक पीने योग्य बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अन्य सत्रों में संजू सेमसन, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान; कप्तान याशिका हटवाल त्यागी, पूर्व भारतीय सेना अधिकारी, चीनू क्वात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंकिता बंसल और गायत्री मल्लिका बंसल, उद्यमी व नेटफ्लिक्स इंडियन मैचमेकिंग स्टार उपस्थित रहे जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को प्रेरित किया।

यह भी पढ़े: जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा, इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर