आईपीएल 2025 मेगा नीलामी, किस टीम के पर्स में कितने पैसे?

IPL 2025 Mega Auction
IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल प्रेमियों का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा। क्योंकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने जा रहा है। दो दिवसीय में नीलामी में 577 खिलाड़ियों की किस्मत पर दांव लगेगा। हालांकि, इसमें 204 खिलाड़ियों की किस्मत ही चमक पाएगी क्योंकि 10 टीमों के पास इतने ही स्लॉच शेष हैं।

10 टीमों के पर्स में कितना पैसा शेष

10 टीमों के पास फिलहाल 641.5 करोड़ रुपये हैं। सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन पर 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए और कुल 46 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया। आरसीबी ने विराट कोहली के लिए 21 करोड़ रुपये खर्च किए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया। कोहली और पूरन संयुक्त रूप से दूसरे सबसे मंहगे रिटेंशन रहे।

पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा

महज दो खिलाड़ियों के रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स नीलामी में सबसे ज्यादा बजट के साथ उतरेगी। उसके पर्स में फिलहाल 110.5 करोड़ रुपये बाकी हैं। पंजाब ने रिटेंशन में सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए और दो खिलाड़ियों को बरकरार रखा।

पीबीकेएल ने अनकैप्ड शशांक सिंह पर 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह पर चार करोड़ खर्च किए। पंजाब के पास ऑक्शन में अब चार आरटीएम कार्ड होंगे। एक टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती थी। जिन टीमों ने 6 से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, उन्हें नीलामी में आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।