भारत के इन राज्यों में हो सकता है आईपीएल, जानिए नाम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था, इस साल भी इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगर परिस्थितियां सामान्य नहीं हुई तो खेल को भारत के बाहर ही खेला जाएगा। लेकिन बीसीसीआई खेल को दो से तीन ही शहरों में आयोजित कराने पर विचार कर रहा है जिससे यह लगता है कि आईपीएल इस बार भारत में ही खेला जाएगा।

आईपीएल-14 की शुरूआत अप्रैल के मध्य या अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने की बात हो रही है। बीसीसीआई ने अभी तक मुंबई और अहमदाबाद में इन मैचों के होने की संभावना जताई है जिसमें से मुंबई के चार स्टेडियम पर लीग चरण के मैच कराए जा सकते हैं। इसमें ब्रैडबोर्न स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम शामिल है और दूसरी तरफ अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम यानी मोटेरा स्टे डियम में प्लेऑफ दौर के मैच खेले जा सकते हैं।

भारत ने हाल ही में दो टूर्नामेंटों की सफ़ल मेजबानी की है जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे शामिल है ऐसे में बीसीसीआई द्वारा भारत में आईपीएल को कराने की संभावनाओं की राह आसान हो गई है।