
आईपीएल फेज-2 में रविवार को दिन के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के मौजूदा और भविष्य के कप्तान के बीच भिड़ंत होगी। यानी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला। प्ले ऑफ में पहुंचने के नजरिए से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

मुंबई की टीम अभी 9 मैचों से 8 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु की टीम 9 मैचों से 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। मुंबई जीती तो टॉप-4 में वापसी कर लेगी। बेंगलुरु जीती तो तीसरे स्थान पर उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। हालांकि ्रश्व की परिस्थितियां दोनों टीमों के लिए चुनौती बनी हुई हैं। फेज-2 में दोनों को लगातार दो-दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।