आईपीएल टीमें 6 की बजाए 3 दिन का क्वारैंटाइन चाहती है, बीसीसीआई से मांगी अनुमति

फ्रेंचाइजियों ने बोर्ड से पूछा है कि क्या टीमों को 20 की बजाए 15 अगस्त के बाद ही यूएई जाने की अनुमति दी जा सकती है?

नई दिल्ली। आईपीएल टीमें यूएई में 6 की बजाए तीन दिन का क्वारैंटाइन में रहना चाहती हैं और लीग के दौरान फैमिली, टीम के साथ डिनर के लिए भी बीसीसीआई से मंजूरी मांगी है। बीसीसीआई ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस मसले पर बुधवार शाम को फ्रेंचाइजियों और आईपीएल ऑफिशियल्स के बीच मीटिंग होगी।

बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसके मुताबिक खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ की यूएई में क्वारैंटाइन होने के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना जांच की जाएगी। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें प्रैक्टिस की मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद 53 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर पांचवें दिन खिलाडि़य़ों की जांच होगी।

फ्रेंचाइजियों ने बोर्ड से पूछा- क्या क्वारैंटाइन पीरियड कम हो सकता है?

बीसीसीआई ऑफिशियल के मुताबिक, ज्यादातर खिलाडिय़ों ने लॉकडाउन के कारण 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है, वे ज्यादा प्रैक्टिस करना चाहते हैं। ऑफिशियल ने बताया कि इस मामले पर एक फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से पूछा है कि कि क्या मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर हम क्वारैंटाइन पीरियड को 6 की बजाए तीन दिन का कर सकते हैं। क्या खिलाडि़य़ों को बायो बबल में प्रैक्टिस की मंजूरी दी जा सकती है?

टीमों ने 20 अगस्त से पहले यूएई जाने की इजाजत मांगी

बीसीसीआई ने टीमों को 20 अगस्त के बाद ही यूएई रवाना होने के लिये कहा है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स समेत कुछ टीमें जल्दी जाना चाहती थीं। इस मामले पर भी फ्रेंचाइजी ने बोर्ड से पूछा है कि क्या टीमों को 20 की बजाए 15 अगस्त के बाद यूएई जाने की अनुमति दी जा सकती है। ताकि उन्हें प्रैक्टिस और माहौल के हिसाब से ढलने का पूरा समय मिल सके।

फ्रेंचाइजी बायो सिक्योर बबल की समीक्षा चाहती है

बीसीसीआई ने टीमों के लिए एसओपी का जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें खिलाडिय़ों के परिवार और टीम मालिकों को भी बायो सिक्योर बबल में ही रहना होगा। टीमें चाहती है कि बीसीसीआई इस क्लॉज की समीक्षा करे।

ओनर 3 महीने बायो सिक्योर बबल में नहीं रह सकते

एसओपी के मुताबिक, टीम ओनर और खिलाडिय़ों के परिवार के लोग भी तब तक उनसे बात नहीं कर सकेंगे, जब तक वे बायो सिक्योर बबल का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन फ्रेंचाइजियों का कहना है कि ओनर और फैमिली तीन महीने तक इस बबल में नहीं रह सकते हैं। ऐसे में उन्होंने बोर्ड से पूछा है कि क्या मेडिकल सलाह के आधार पर मालिकों और परिवार के लिए अलग से प्रोटोकॉल बनाया जा सकता है?

विदेशी खिलाडिय़ों को टीमें अपने साथ जल्दी जोडऩा चाहती हैं

आईपीएल टीमें यह भी चाहती हैं कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल खिलाडिय़ों को जल्दी लीग से जुडऩे का मौका मिले। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी और इसके तीन दिन बाद ही आईपीएल शुरू होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 16 को या फिर अगले दिन लंदन से दुबई के लिए रवाना होंगे। यूएई पहुंचने के बाद वहां की सरकार के नियमों के अनुसार, उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आया, तभी वे आइसोलेशन जोन से बाहर निकल सकेंगे। लीग में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाडिय़ों को हिस्सा लेना है।