
रूस में आईएस का आत्मघाती आतंकी दबोचा
रूस। पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकी संगठन आईएसआई का घिनौना चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है। उसका एक आत्मघाती घूखार आतंकी रूस से गिरफ्तार हुआ है। वह भारत के एक शीर्ष नेता को बम से उड़ाने की तैयारी कर रखी थी। रूसी सुरक्षा एजेंसी ने उस आतंकी को गिरफ़्तार किया है। एफएसबी के अधिकारियों ने बताया कि यह फिदायीन मध्य एशिया के एक देश का मूल निवासी है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार आरंभिक पूछताछ में इस आतंकी ने कबूला है कि उसने भारत के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की साजिश रची थी। उसने यह भी बताया कि आईएस भारत में हमले की साजिश रच रहा है।
भारत के शीर्ष नेता पर हमले की थी साजिश
रूस। पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकी संगठन आईएसआई का घिनौना चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है। उसका एक आत्मघाती घूखार आतंकी रूस से गिरफ्तार हुआ है। वह भारत के एक शीर्ष नेता को बम से उड़ाने की तैयारी कर रखी थी। रूसी सुरक्षा एजेंसी ने उस आतंकी को गिरफ़्तार किया है। एफएसबी के अधिकारियों ने बताया कि यह फिदायीन मध्य एशिया के एक देश का मूल निवासी है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार आरंभिक पूछताछ में इस आतंकी ने कबूला है कि उसने भारत के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की साजिश रची थी। उसने यह भी बताया कि आईएस भारत में हमले की साजिश रच रहा है।
रूस होकर भारत आने वाला था
रूस में आईएस का आत्मघाती आतंकी दबोचा

एफएसबी के अनुसार वह अप्रैल से जून तक तुर्की में था और उसने वहां आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी। उसे पहले रूस भेजा गया और वहां से भारत भेजने की तैयारी थी। रूसी सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इस आतंकी ने भारत के सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के एक नेता की हत्या के लिए खुद को विस्फोटक से उड़ाने की योजना बनाई थी। उसे आईएस के एक शीर्ष नेता ने ‘सुसाइड बॉमरÓ के रूप में तुर्की में अपने संगठन में भर्ती किया था।
‘टेलीग्राम’ के जरिए आईएस से जुड़ा
रूसी सुरक्षा एजेंसी ने इस आतंकी का नाम फिलहाल उजागर नहीं किया है। बताया गया है कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट ‘टेलीग्रामÓ के जरिए इस वैश्विक आतंकी संगठन से जुड़ा था। आईएस से जुडऩे के बाद उसने आतंकी संगठन के प्रति वफादारी की कसम खाई थी। इसके बाद आईएस ने उसे आत्मघाती हमले का प्रशिक्षण दिया था। इसके बाद मॉस्को से उसे भारत भेजने की व्यवस्था की गई थी। आईएस ने उसे भाजपा के किसी बड़े नेता को निशाना बनाने का जिम्मा सौंपा था।
यह भी पढ़ें : दुनिया के सामने फिर गिरी पाकिस्तान की साख