ईसरदा का पानी रामगढ़ में आना ऐतिहासिक, जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण नहीं कोई सरकार विरोधी लहर ः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जमवारामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईसरदा का पानी रामगढ़ में आना ऐतिहासिक कार्य है। कांग्रेस सरकार में यहां नए कॉलेज, अस्पताल, प्रशासनिक कार्यालय, कृषि मण्डी, खेल स्टेडियम, सिविल डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आदि मंजूर किए गए हैं। सरकार रिपीट होने पर जमवारामगढ़ से आंधी तक सड़क का काम वन विभाग से आवश्यक अनुमतियां दिलवाके पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा ने कम उम्र में पिता को खोने के बाद अपनी मेहनत से जमवारामगढ़ का नाम रोशन किया। आपके समर्थन के आधार पर केन्द्रीय नेतृत्व ने इन्हें फिर से टिकट दी है। इनके कार्यों के आधार पर भारी मतों से इन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के कारण कोई सरकार विरोधी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केरल में लम्बे समय से चली आ रही सरकार बदलने की प्रथा को बदलकर अच्छे कोरोना प्रबंधन के कारण सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव जीता, उसी प्रकार राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी अपने कोरोना प्रबंधन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर सत्ता में वापसी करने जा रही है। राजस्थान ने मतदाताओं में कांग्रेस के लिए जबरदस्त अंडरकरंट इस बार मौजूद है।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

अंग्रेजी माध्यम वि़द्यालयों की पहल करने वाला राजस्थान पहला राज्यः गहलोत ने कहा कि पूरे देश में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। इन विद्यालयों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आज के इस ‘नॉलेज इज पावर’ के दौर में अंग्रेजी जैसी अंतर्राष्ट्रीय एवं टेक्नोलॉजी की भाषा का अपना महत्व है। अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होने से प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए करियर के नए द्वार खुलेंगे एवं उनका आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।

कांग्रेस पार्टी दे रही 7 गारंटियांः गहलोत ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना हमारा ध्येय है। मैंने 7 गारंटी जनता को दी है। माता-बहनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए देने की गारंटी इनमें शामिल है। साथ ही, गायोें-भैंसों का गोबर एवं गौमूत्र खरीदने की भी गारंटी दी गई है। इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं की संख्या में कमी आएगी एवं गौधन का संरक्षण हो पाएगा। तीसरी गारंटी के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप एवं टेबलेट दिए जाएंगे। चैथी गारंटी में प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगोंे को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पांचवीं गारंटी में विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

अंग्रेजी आज अंतर्राष्ट्रीय भाषा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की भाषा भी है। छठी गारंटी के तहत 1.05 करोड़ लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर दिए जाएंगे। सातवीं गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए ओपीएस के संबंध में कानून पारित किया जाएगा ताकि भविष्य में ओपीएस जारी रह सके। महिलाओं के लिए किया कामः मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गत 5 सालों में महिलाओं के हित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए हैं। उड़ान योजना के तहत प्रतिमाह निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन दिए जा रहे हैं, 130 नए महिला महाविद्यालय खोले गए हैं, 30 हजार से अधिक स्कूटियों का वितरण मेधावी छात्राओं को किया गया है। सरकारी बसों में यात्रा करने पर महिलाओं का किराया आधा कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

छात्राओं की 12वीं तक की पढाई निःशुल्क कर दी गई है। 40 लाख महिलाओं को डेटा युक्त स्मार्टफोन का वितरण किया जा चुका है। 1 करोड़ महिलाओं को कांग्रेस सरकार रिपीट होने पर स्मार्टफोन दिये जाएंगे। हर वर्ग हमारी योजनाओं से लाभान्वितः गहलोत ने कहा कि हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। आज राजस्थान में सभी लोगों को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त हो रहा है। साथ ही, जांचें एवं दवाइयां भी निःशुल्क कर दी गई हैं। केन्द्र द्वारा दिए जा रहे स्वास्थ्य बीमा में मात्र 5 लाख तक का इलाज सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि राज्य में 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम एक हजार रूपए पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में आमजन को महंगाई की मार से बचाने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए गए। अन्नपूर्णा किट का वितरण आमजन को किया जा रहा है। मनरेगा में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा रहा है। साथ ही, शहरी रोजगार गारंटी योजना भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली दी जा रही है। नए जिलों के निर्माण से मुख्यालय से दूरियां कम होंगी एवं विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।