मोटेरा स्टेडियम में इशांत शर्मा रचेंगे इतिहास

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक और बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच में अगर वे खेलते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।

इसके साथ ही इशांत टेस्ट मैचों का शतक जमाने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज और ओवरऑल 11वें क्रिकेटर बन जाएंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों में उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी गति से 300 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 98 टेस्ट में यह अचीवमेंट हासिल की। सबसे तेज 300 विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी एक अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम है। अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे।

इशांत शर्मा ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 25 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वे 19 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे कम 1-1 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां तक विकेट लेने का सवाल है तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 59 विकेट लिए हैं।