ईसर-गणगौर की सवारी निकाली, सुहाग के लिए माँगी लम्बी उम्र

ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर

जयपुर। शीतला अष्टमी पर बुधवार को इमली फाटक स्थित शिवा कॉलोनी में गनगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। राजस्थानी परिवेश में सजी-धजी महिलाओं ने बच्चों को ईसर-गणगौर के रूप में सजाया। झांकी निकालने के बाद शिवा पार्क पहुँचे। यहाँ महिलाओं ने गीत गाए। सामूहिक नरत्य किया।

ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर

24 मार्च को होंगे सांस्कृतिक आयोजन

ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर

कऱीब एक घंटे चले आयोजन में ईसर-गोर के विवाह का रचाया। फूल बरसाए। सुहागिन महिलाओं ने पति की लम्बी उम्र की कामना की। शिवा कॉलोनी विकास समिति के सचिव अरविंद राठोड़ ने बताया कि सामाजिक विकास के लिए वे मोहल्ले वासियो की मदद से पहले भी इस तरह के आयोजन कराते रहे हैं। 16 दिवसीय गणगौर उत्सव का समापन 24 मार्च को होगा। अंतिम दिन सांस्कृतिक भी आयोजन होंगे।

ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर
ईसर-गणगौर

यह भी पढ़ें : हृदय मजबूत करता है केला