
तेल अवीव। गाजा पट्टी में बुधवार रात हुए इस्राइली हवाई हमलों में 58 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इस्राइल की ओर से ये हवाई हमले दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा शहरों तथा उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया कस्बे में किए गए। इससे पहले मंगलवार को इस्राइल की ओर से किए गए हमलों में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
युद्धविराम टूटा, फिर शुरू हुए हमले
मंगलवार को इस्राइल ने भारी हवाई हमले शुरू कर दिए थे। जिसके बाद इस्राइल और हमला के बीच लागू युद्धविराम समाप्त हो गया। यह युद्धविराम कुछ समय के लिए संघर्ष रोकने और दो दर्जन से अधिक बंधकों की रिहाई में मदद करने के लिए लागू किया गया था। इस्राइल ने हमास पर समझौते को ठुकराने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को 400 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को हुए हमलों में 400 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। अब तक हमास की ओर से रॉकेट दागने या किसी अन्य हमले की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।