शादी करने से पहले पार्टनर का व्यक्तित्व जानना और समझना जरूरी

63
type of navel
type of navel

आप चाहें लव मैरेज करने जा रहे हों या अरेंज, शादी से पहले पार्टनर के बारे में कुछ बातें पहले ही जान लेनी चाहिए। दो चीजें जो आपके शादी को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं वह है पार्टनर का व्यक्तित्व और उनकी सेहत। भले ही आपको अपने भावी जीवनसाथी के बारे में वो सारी बातें पता ना हों जो आप जानना चाहते हों, लेकिन एक तरीका है जिसके जरिये आप उनसे बिना सवाल किए उनके बारे में काफी कुछ पता लगा सकते हैं।

कहा जाता है कि जो बातें व्यक्ति की आंखों से, व्यवहार से और बात-चीत से नहीं जानी जा सकतीं, वह उसकी नाभि देखकर जान सकते हैं। आमतौर पर इसे खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है। यह शरीर का अहम एनर्जी प्वॉइंट (चक्र) है। यह हमारे व्यक्तित्व और सेहत के बारे में बहुत कुछ बयां करता है।

गहरी नाभि

type of navel
type of navel

व्यक्तित्व : जिन लोगों की नाभि गहरी होती है वे काफी बोल्ड और महत्वकांक्षी होते हैं। उन्हें हालात अपने काबू करना पसंद होता है इसलिए जब वह चीजों को कंट्रोल नहीं पाते तो परेशान हो जाते हैं।

हेल्थ : इन्हें वजन संबंधी समस्याएं होती हैं। साथ ही फ्लू वायरस से भी जल्दी प्रभावित हो जाते हैं।

अंडाकार नाभि

type of navel
type of navel

व्यक्तित्व : जिस शख्स की नाभि गहरी, चौड़ी और अंडाकार होती है उनमें बेहतर लीडरशिप क्वॉलिटी होती है। वह अपने काम को लेकर इतने गंभीर होते हैं कि कई बार लोग उन्हें डॉमिनेटिंग भी मानने लगते हैं। उन्हें किसी का अटेंशन नहीं चाहिये। दूसरों की मदद करने में उन्हें खुशी मिलती है।

हेल्थ : ज्यादा सोच-विचार और चिंता के कारण इन्हें माइग्रेन, सोर मसल जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जल्दी प्रभावित करती हैं।

लंबी नाभि

type of navel
type of navel

व्यक्तित्व : इन्हें लोगों से दोस्ती और जान-पहचान बढ़ाना अच्छा लगता है। दूसरों को अपनी बात से जल्दी इंप्रेस या इंफ्लूएंस करने में कामयाब हो जाते हैं। ये पत्रकारिता, मार्केटिंग या परफॉर्मिंग आट्र्स जैसे प्रोफेशन में सफल होते हैं।

हेल्थ : फोकस बरकरार रखने के लिए इनके लिए मेडिटेशन करना बेहद जरूरी होता है।

गोल नाभि

type of navel
type of navel

व्यक्तित्व : जिनकी नाभि गोल होती है उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और यह बुद्घिमान भी होते हैं। ऐसे लोगों की शादीशुदा जिंदगी भी खुशहाल रहती है। इन्हें रैट रेस में रहना पसंद नहीं। जैसे ही इन्हें महसूस होगा कि ये पीछे छूट रहे हैं तो ये ठहर जाते हैं और अपने तरीके से ही काम पूरा करना पसंद करते हैं।

ऊपर उठी नाभि

type of navel
type of navel

व्यक्तित्व : जिन लोगों की नाभि ऊपर की ओर उठी होती है उन्हें जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि ऐसे व्यक्ति ईमानदार और सच्चे होते हैं, गलत तरीके से धन कमाना इन्हें पसंद नहीं होता है। इनकी अच्छी बात यह होती है कि इनकी संतान योग्य और कामयाब होती है।

हेल्थ : इन्हें त्वचा संबंधी समस्याओं के प्रति गंभीरता बरतनी चाहिये। किडनी समस्याओं से भी ऐसे लोगों को जूझना पड़ सकता है।

नीचे झुकी नाभि

type of navel
type of navel

व्यक्तित्व : जिनकी नाभि नीचे की ओर झुकी होती है उनकी पहली संतान अधिक भाग्यशाली होती है। जिस पुरुष की नाभि उठी होती है उनके वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है। किसी न किसी मुद्दे को लेकर जीवनसाथी के साथ इनका मतभेद बना रहता है। इनकी शादी टूटने की भी संभावना रहती है।

यह भी पढ़ें ; विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल