पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन साधना जरूरी : राजीव अरोड़ा

राजीव अरोड़ा
राजीव अरोड़ा

प्रबंधन विकास कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा सदस्यों के प्रबंधकों व सहकर्मियों के लिए जयपुर के उद्योग भवन में प्रबंधन विकास कार्यक्रम (मैनेजमेन्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा द्वारा की गई। इसके अंतर्गत व्यक्तित्व विकास, तनाव और समय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें। कार्य-जीवन संतुलन, श्रवण कौशल, संचार कौशल, समस्या समाधान, सामंजस्य, निर्णय क्षमता आदि बिंदुओं पर बात करते हुए यह शिविर सम्पन्न हुआ।

आज का जीवन अत्यंत व्यस्त

शिविर का शुभारंभ करते हुए राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज का जीवन अत्यंत व्यस्त है। इसमें पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन के बीच तालमेल बैठाकर रखना अत्यंत आवश्यक है। अरोड़ा ने बताया कि समय प्रबंधन अत्यंत उपयोगी कौशल है, जो व्यक्ति इसका महत्व समझकर समय को व्यवस्थित करना सीख जाता है, वह जीवन में नए नए अनुभव तो प्राप्त करता ही है, इसी के साथ अपना विस्तार भी करता जाता है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रो. रमेश अरोड़ा, डॉ. मनीषा अरोड़ा, अभिषेक अरोड़ा, डॉ. किरण गुप्ता, डॉ. कमालिनी द्रविड द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

यह भी पढ़ें : सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का जन्मदिन