अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना हमारा लक्ष्य हो : वर्मा

अधिकारियों के साथ प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग की समीक्षा कर दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार ने आमजन को उनके ही पास जाकर लाभान्वित करने की मंशा से प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज किया है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान के जरिए सरकार की सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला कलक्टर ने अभियान में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वालों की सराहना की और न्यून उपलब्धि वाले अधिकारियों से प्रगति को बेहतर करने के निर्देश दिए और कहा कि निरंतर मॉनीटरिंग कर अभियान का सफल व सार्थक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत सिंह चौधरी, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सानिवि एसई सुनील कलानी, वन विभाग के दिलीप सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नरेश बारोठिया, महिला अधिकारिता विभाग के संजय कुमार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय आदि अधिकारी मौजूद थे। इसी प्रकार पंचायत समितियों के वीसी कक्ष में संबंधित एसडीएम, नगर निकाय अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

प्रकरणों के निस्तारण में बेहतरी की जरूरत

समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों के दौरान विभिन्न विभागों की प्रगति में सुधार की जरूरत है। राजस्व विभाग के प्रकरणों में निस्तारण में बेहतरी के लिए सभी उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिविरों से पूर्व प्रकरण चिन्हित किए जाएं तथा शिविरों के दौरान उनका समुचित निराकरण कर प्रगति सुनिश्चित की जाए।

प्रेषित की जाने वाली सूचना में किसी प्रकार की विरोधाभास नहीं हो तथा वह सही हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी एवं मुख्य सचिव द्वारा निरंतर अभियान की समीक्षा की जा रही है, अत: इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और दिए गए निर्देशों के अनुसार शिविर संचालित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। जब तक शिविर में एक भी आवेदक सुनवाई से शेष हो, तब तक शिविर समाप्त नहीं किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्राी चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें-इंदिरा जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : गौड़