
पुलिस ने गाड़ी जब्त कर काटा 36 हजार का चालान
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया का भूत लोगों पर इस कदर सवार रहता है कि रील और वीडियो बनाने के चक्कर में वो सारे नियमों और कानून को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के आउटर रिंग रोड के एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर सामने आया है। जहां एक यूट्यूबर को सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया और उसका 36 हजार का चालान काटा गया और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
बीच सड़क गाड़ी रोकी और लग गया जाम
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले आउटर रिंग रोड के एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर एक कार सवार यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल इस वायरल वीडियो में एक हरियाणा नंबर की गोल्डन कलर की कार पहले बीच सड़क पर जिगजैग तरीके से चलती नजर आ रही है और फिर अचानक बीच सड़क पर रुक जाती है। कार चालक के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति जो कार में बैठा था, बाहर आता है और कार के आगे आकर सेल्फी लेता है। इस बीच पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। इसको लेकर कुछ लोगों ने ‘एक्सÓ पर भी सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को वीडियो टैग किया है।
गाड़ी में मिले नकली हथियार
डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि इस गाड़ी का 36000 रुपए का न सिर्फ चालान किया गया है बल्कि गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। कार चालक प्रदीप ढाका जो छज्जू राम कॉलोनी नांगलोई का रहने वाला है और आरोपित की मां के नाम पर यह कार रजिस्टर्ड है। इस संबंध में निहाल विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है। कार से प्लास्टिक के कुछ नकली हथियार भी बरामद किए गए हैं।