आईटेल ने भारत में लांच किया जी-सिरीज़ एंड्रॉइड टीवी डिवाइस

नई दिल्ली। पिछले साल बेहद कामयाब टेलीविज़न लांच के बाद भारत के सबसे भरोसेमेंद ब्रांड* आईटेल ने आज भारत में जी-सिरीज़ एंड्रॉइड टीवी डिवाइस लांच करते हुए अपने टीवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की। इस सिरीज़ के तहत चार नए टेलीविज़न लांच किए गए हैं जो होम ऐंटरटेनमेंट को एक नए स्तर पर पहुंचाने में सक्षम हैं।

आई सिरीज़ से जी सिरीज़ की ओर प्रगति करते हुए आईटेल ने अपनी ब्रांड फिलॉसोफी “आईटेल है. लाईफ सही है.” पर चलते हुए यह नई सिरीज़ पेश की है जो उत्कृष्ट फीचर्स से युक्त है जैसे 400 निट्स के साथ अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले, फ्रेमलैस प्रीमियम डिजाइन, 24 वाट स्टीरियो साउंड डॉल्बी ऑडियो के साथ, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट बिल्टइनTM और गूगल असिस्टेंट आदि। इन फीचर्स के साथ आईटेल ब्रांड अपने 7 करोड़ से अधिक उपभोक्ता आधार को उम्दा जिंदगी का अनुभव प्रदान करेगा।

यह उत्पाद दो श्रेणियों 2K मॉडल्स और 4K मॉडल्स में तथा 32 इंच से 55 इंच के विभिन्न साइज़ों में प्रतिस्पर्धी मूल्य रेंज में उपलब्ध है, कीमतें रु. 16,999 से शुरु होती हैं। ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र के मुताबिक चलते हुए टीवी पोर्टफोलियो को पूरी तरह भारत में निर्मित किया गया है। इन्हें देश के टियर3 व उससे नीचे के शहरों में बसे नई सदी के उपभोक्ताओं पर लक्षित किया गया है जो अपग्रेड होकर प्रीमियम स्मार्ट टीवी अपने घर में लाने की ख्वाहिश रखते हैं।

टीवी पोर्टफोलियो में आईटेल के ताज़ातरीन विस्तार की घोषणा करते हुए ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ’’भारत में इंटरनैट की पैठ और उपभोक्ताओं की डिजिटल परिपक्वता देखते हुए हमने एंड्रॉइड टीवी डिवाइस की नई रेंज प्रस्तुत की है जो हमारे ग्राहकों की मनोरंजन संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेगी। जनता के लिए मनोरंजन का लोकतांत्रिकरण करते हुए जी-सिरीज़ एंड्रॉइड टीवी डिवाइस 5000+ ऐप्स और 1000+ स्ट्रीमिंग ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है, कॉन्टेंट खपत के मामले में ग्राहकों के बर्ताव को देखते हुए यह विशेषता रखी गई है। हमारी अनुसंधान और विकास टीम दो बड़े पहलुओं- डिस्प्ले व साउंड पर सक्रियता से ध्यान केन्द्रित करती है ताकि ग्राहकों को देखने और सुनने का बेहतरीन अनुभव मिले।’’

जी-सिरीज़ एंड्रॉइड टीवी इस तरह डिजाइन किया गया है कि भारतीय घरों में होम ऐंटरटेनमेंट के स्तर को वह बहुत ऊंचा कर देगा। यह सिरीज़ दो श्रेणियों 2K मॉडल्स और 4K मॉडल्स में तथा 32 इंच से लेकर 55 इंच तक विभिन्न आकारों में उपलब्ध है। G5534IE और G4334IE 4K यूएचडी टेलीविज़न इनके अलावा दो और वेरियेंट भी उपलब्ध हैं, 43 इंच फुल एचडी G4330IE और 32 इंच एचडी रैडी G32301IE जिनकी कीमतें क्रमशः रु. 28,499 व रु. 16,999 हैं।