जयपुर भादरा परिषद ने किया दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन

होटल गोल्डन ईगल
होटल गोल्डन ईगल

जयपुर । भादरा परिषद का कल होटल गोल्डन ईगल जयपुर में दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संयोजक कमलेश कपिल ने बताया की संरक्षक मंडल के पूर्व लोकायुक्त सचिव पी.पी.सिंह, सेवनिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुभाष जी राजपूत, बिल्डर हवा सिंह लाखलान, सेवनिवृत वरिष्ठ मंत्रालयिक अधिकारी रमेश आर्य तथा ठेकेदार क़ुरशेद खान का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया, सदस्यों के परिचय से प्रारम्भ होकर भादरा तथा जयपुर के इतिहास पर चर्चा हुई, पहली बार प्रारम्भ किया गया।

होटल गोल्डन ईगल
होटल गोल्डन ईगल

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सबसे वरिष्ठ पूर्व लोकायुक्त सचिव पी.पी.सिंह जी को प्रदान किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से परिषद के रक्तदाताओं अधिवक्ता शैलेन्द्र सैनी(अतिरिक्त स्थाई कौन्सिल भारत सरकार), डॉ.चन्दन सहारण,मुकेश गिल, तारा चन्द कस्वां,मनोज गिल, लोकेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में सहायक पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव (RPS) ने धन्यवाद दिया, समन्वय ग्रुप CEO मक़सूद खान राणा द्वारा अवार्ड प्रदान किए गए कार्यक्रम में लोकायुक्त सचिव गौरीशंकर कौशिक, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश शिव कुमार मैहला, डॉ. निज़ाम मोहम्मद (पूर्व मन्त्री),कर्नल हरदत कस्वां, देवीलाल भाँभू जयकिशन कस्वां, एडवोकेट सुशील पुजारी, एडवोकेट विश्वनाथ सिगची, रामस्वरूप गिल, शंकर जोशी, महेश वाधवानी, एडवोकेट सिकंदर नसवान, CA मनमोहन महिपाल, छोटू खान मुजाहिद, सुनील भण्डारी, शिव कुमार बंसल, मदन बंसल, दीपक शर्मा, धर्मचंद गोयल, अरुण सिंह राठौड़, जगतपाल गिल, डॉ.मनोज शर्मा, किसन जांगिड़ आदि शामिल हुए।