
जयपुर: अनुवाद एवं अधिकारों (ट्रांसलेशन एंड राइट्स) पर फोकस करते हुए जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) लगातार 12वें साल दक्षिण एशिया में प्रकाशन के अग्रणी प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ-साथ चलने वाला जेबीएम कई तरह के जीवंत विमर्श का केंद्र बनेगा। यह सम्मेलन अनुवाद की ताकत एवं क्षमता को खुलकर सभी के समक्ष रखेगा। साथ ही इस दौरान एक व्यापक राइट्स कैटलॉग भी जारी किया जाएगा, जिसे वार्षिक आधार पर तैयार किया जाता है। इसमें 31 प्रमुख प्रकाशकों द्वारा 10 भारतीय भाषाओं की 51 रचनाओं को शामिल किया गया है। सम्मेलन के दौरान ‘प्रकाशन के क्षेत्र में एआई’, ‘गेम्स के माध्यम से कहानी कहने के नए तरीके’ और ‘बच्चों की पुस्तकों में समावेश की समझ’ जैसे विषय सामने आएंगे।

इस क्षेत्र से जुड़े अग्रणी लोग, लेखक, अनुवादक एवं प्रकाशक इस दौरान मंच साझा करते हुए अपने विचार रखेंगे और आपसी गठजोड़ को बढ़ावा देंगे।जेबीएम ने रॉयल नॉर्वे एंबेसी को अपना कंट्री पार्टनर बनाने की घोषणा की है। वैश्विक प्रकाशन की दुनिया में अनुवाद की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने कहा, ‘एक दशक से भी अधिक समय पहले जयपुर बुकमार्क की शुरुआत से ही नॉर्वे इसके साथ कंट्री पार्टनर के रूप में जुड़ा है। इसके संस्थापक भागीदार के रूप में हमें यह देखकर गर्व हो रहा है कि किस तरह से प्रकाशकों का यह फोरम आगे बढ़ा है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से इसका एकीकरण भी शानदार है। प्रकाशन उद्योग एवं अनुवाद पर जेबीएम का फोकस साहित्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हम जेबीएम को शुभकामनाएं देते हैं और 2025 के आयोजन के लिए उत्साहित हैं।’
प्रोग्राम के अहम बिंदु: इस कॉन्क्लेव की शुरुआत ‘ग्रीन शूट्स ऑफ बिग आइडियाज’ से होगी, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता एस्थर डुफ्लो उपस्थित रहेंगी। वह बच्चों के लिए अर्थव्यवस्था पर लेखन के बारे में बात करेंगी, जिससे एक समृद्ध चर्चा की नींव पड़ेगी।इस साल जेबीएम में तमिल प्रकाशन पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा। इसमें तमिल साहित्य की प्रतिष्ठित एवं उभरती आवाजों को समर्पित करते हुए एक सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इसकी समृद्ध विरासत एवं वैश्विक स्तर पर इसके प्रभाव पर बात होगी। प्रमुख तमिल विद्वान ए. आर. वेंकटचेलापति इस सत्र को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन के बाद ‘कलाचवदु टर्न्स 30’ के माध्यम से कलाचवदु पब्लिकेशंस के सम्मान में सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें इस पब्लिशिंग हाउस की विरासत एवं वैश्विक स्तर पर इसके प्रभाव पर बात होगी।
अन्य सत्रों में हार्पर कोलिंस के सीईओ ब्रायन मुरे के साथ ‘स्कैनिंग द होराइजन’, ‘रूट्स एंड द विंग्स’, ‘पुटिया कतरू: द फ्रेश ब्रीज इन तमिल पब्लिशिंग’, ‘पर्सपेक्टिव्स ऑन प्रैक्टिस: ट्रांसलेटर्स इन कन्वर्जेशन’ जैसे सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दुनियाभर के प्रकाशकों की समृद्ध विरासत एवं बारीकियों पर विमर्श होगा। हम फिल्म निर्माता, उद्यमी और गेम क्रिएटर आनंद गांधी और प्रसिद्ध अभिनेता एवं सह-निर्माता विनय शुक्ला के साथ “न्यू मीडिया – न्यू नैरेटिव स्फीयर्स” सत्र में साहित्यिक दुनिया पर इनके प्रभाव को समझने के लिए कहानियों को नए तरीके से सामने रखने वाले शैसन जैसे गेम्स के बारे में विमर्श करते हुए एक नई दुनिया में कदम रखेंगे।
जयपुर, बुकमार्क 2025, जबर्दस्त , लाइन-अप , वापस , दक्षिण एशिया , प्रीमियर, पब्लिशिंग , कॉन्क्लेव