जयपुर ने मुंदीताल टीम को 40-15 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया

चूरू। हिसार रोड स्थित साई खेल मैदान में आयोजित ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को टीमों के रोमांचक मुकाबले हुए। आयोजन समिति के मनोज पूनिया ने बताया कि चैंपियन डिफेंस एकेडमी राजगढ़ व करणी एकेडमी तारानगर के बीच हुए मुकाबले में चैंपियन एकेडमी 25-12 से तथा कालरी व विंग्स एकेडमी राजगढ़ के बीच हुए मुकाबले में कालरी की टीम 23-20 से विजेता रही।

नरवाल एकेडमी रिधाना व जाट रेजीमेंट बरेली के बीच हुए मुकाबले में नरवाल एकेडमी 22-21, राजस्थान पुलिस जयपुर व मुंदीताल के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान पुलिस जयपुर की टीम 40-15 तथा कुरूक्षेत्र व किरोड़ी (हिसार) के बीच हुए मुकाबले में किरोड़ी (हिसार) 29-21 से विजेता रही।

जयपाल स्वामी, स्नेहपाल व रतनसिंह बिरड़ा ने कोच तथा संजय धुआ ने स्कोरर की भूमिका निभाई। चीफ कोच राजेश पूनिया थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि रामकुमार पूनिया, गुलपुरा सरपंच जयसिंह पूनिया, समाजसेवी कृष्ण धनखड़, सुरेश कमांडेंट, राजू दुमकी, ओम राव व नंदकिशोर आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मनोज पूनिया, जंगवीर, शेरू पूनिया, धर्मेंद्र श्योराण ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कर रही संकल्पबद्ध तरीके से कार्य : भाटी